जावरा के चार उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलम्बित
रतलाम 16 सितम्बर (इ खबरटुडे)। लायसेंस अथारेटि एवं उप संचालक कृषि ने अमानक उर्वरकों के क्रय-विक्रय करने के कारण चार उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस आगामी आदेश तक के लिये निलम्बित कर दिये है। उन्होनें जानकारी में बताया हैं कि उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा बेचे जा रहे खाद् का उर्वरक पूर्ण नियंत्रण प्रयोगशाला में नमूने भेजकर परीक्षण कराया गया है। परीक्षण में नमूने अमानक पाये गये। उप संचालक कृषि ने बताया हैं कि शासन द्वारा प्रदत्त किये गये अधिकारों का उपयोग करते हुए उन्होंने मेसर्स एटलस आयरन वक्र्स जावरा, मेसर्स स्वास्तिक उर्वरक विक्रय केन्द्र जावरा, मेसर्स अरविन्द एण्ड कम्पनी जावरा एवं मेसर्स अणु सेल्स कार्पोरेशन जावरा के लायसेंस आगामी आदेश तक के लिये निलम्बित कर दिये है।
18 सितम्बर को विडियो कांफ्रेसिंग में हितग्राही मूलक कार्यक्रमों की समीक्षा होगी
हितग्राही मूलक एवं आमजनता से सीधे जुड़े कार्यक्रमों से संबंधित विभागों की समीक्षा प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान 18 सितम्बर को प्रात: 10:30 बजे विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए करेगें। एन.आई.सी.कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।