जावरा अनुविभाग क्षेत्र में माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई: अवैध कब्जे और अतिक्रमण हटाए गए, अवैध संपत्ति तोड़ी गई
रतलाम,22 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुसार रतलाम जिले में गुंडे, माफियाओं, तस्करों, अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध सतत कार्रवाई की जा रही है। जिले के जावरा अनुविभाग में कलेक्टर गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर वृहद स्तर पर कार्रवाई की गई है।
एसडीएम जावरा राहुल धोटे ने बताया कि जावरा अनुविभाग क्षेत्र में भू-माफिया अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई में अब तक करीब 4 करोड रुपए मूल्य के अवैध निर्माण तोड़े गए है। क्षेत्र में तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर 18 ढाबे तोड़े गए हैं जिनकी अनुमानित लागत लगभग 66 लाख रूपए है।
जावरा के हाथीखाना में स्थित शासकीय भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटाए जाकर लगभग 0.506 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई, इसकी अनुमानित कीमत डेढ करोड़ रूपए है।
इसी प्रकार ग्राम उमट पालिया में शासकीय भूमि पर माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर किए गए भवन निर्माण को तोड़ा गया जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रूपए है जो 13000 स्क्वायर फीट में बना हुआ था। जावरा क्षेत्र में 8 कालोंनाईजरो, भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।