‘जवानों की दलाली’ वाले बयान पर अमित शाह ने राहुल को घेरा, कहा- इस बार सारी सीमाएं लांघ दीं
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए भारतीय सेना को बधाई दी. अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले दलों और नेताओं के बयानों की भी निंदा की. सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले केजरीवाल और राहुल गांधी को भी अमित शाह ने घेरा. शाह ने कहा कि सबसे पहले केजरीवाल ने सवाल उठाए, वो पाकिस्तान में हिट हो गए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो इस बार सीमाएं लांघ दीं. वो बताए कि इसमें दलाली करने जैसा क्या था. राहुल का बयान सेना का मनोबल तोड़ने वाला है. सेना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
शाह ने कहा कि इस समय पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एक साथ है, ऐसे में राहुल का बयान निंदनीय है. कांग्रेस ने पहले मौत का सौदागर फिर जहर की खेती और अब खून की दलाली बोला. मुझे नहीं पता इसका क्या आशय है. मैं जानना चाहता हूं कि क्या दलाली शब्द सेना के लिए था जो देश को बचाने के प्रयासों में लगी है? सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश गर्व महसूस कर रहा है. राहुल गांधी और कांग्रेस क्यों गर्व महसूस नहीं कर रहे?
पाकिस्तान में मचा हड़कंप ही सबूत
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मैं मानता हूं कि सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन हम जनता के बीच सेना की इस उपलब्धि को पहुंचाएंगे. पाकिस्तान द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को नकारने पर शाह ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर वहां स्पेशल सेशन क्यों बुलाया गया?. सबूत मांगने वालों पर अमित शाह ने कहा कि जो इसके सबूत मांग रहे हैं, उन्हें उसका विश्लेषण करना चाहिए कि पाकिस्तान में क्या कुछ हो रहा है. वहां मचा हड़कंप ही इसका सबूत है.
ये कहा था राहुल ने
राहुल गांधी ने कहा था कि जो हमारे जवान है, जिन्होंने अपना खून दिया है, जम्मू कश्मीर में जिन्होंने अपना खून दिया है, जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया है, उनके खून के पीछे आप छुपे हुए हो, उनकी आप दलाली कर रहे हो, ये बिल्कुल गलत है. हिंदुस्तान की सेना ने हिंदुस्तान का काम किया है, आप अपना काम कीजिए, आप हिंदुस्तान के किसान की मदद कीजिए, आप हिंदुस्तान की सेना को सातवें पे कमीशन में पैसा बढ़ा कर दीजिए,ये आपका काम है, ये आपकी जिम्मेदारी है.
केजरीवाल ने भी की निंदा
सेना के जवानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने वाले राहुल गांधी को अरविंद केजरीवाल ने निशाना बनाया है. केजरीवाल ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी के बयान की निंदा करता हूं जो उन्होंने जवानों को लेकर दिया. ये वो मसला है जिस पर हम सभी को साथ रहने की जरूरत है.
बीजेपी अध्यक्ष ने इस दौरान मीडिया की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद मीडिया ने सेना का मनोबल बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई.