January 23, 2025
pump

रतलाम 30 अगस्त (इ ख़बर टुडे) । कृषि विज्ञान केन्द्र जावरा, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जल शक्ति अभियान अन्तर्गत विकासखण्ड स्तर पर कृषि मेलों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप केरकट्टा ने बताया कि 1 सितम्बर को कृषि उपज मण्डी पिपलौदा में, 3 सितम्बर को कृषि उपज मण्डी रतलाम में, 4 सितम्बर को कृषि उपज मण्डी अरनियापीथा जावरा में तथा 13 सितम्बर को कृषि उपज मण्डी आलोट में कृषि मेले आयोजित होंगे। उक्त मेलों में कृषि विभाग की प्रदर्शनी लगाकर कृषि की जानकारी से अवगत करवाया जाएगा

You may have missed