December 25, 2024

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को किया ढेर

encounter

श्रीनगर,21 जून (इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीनो आतंकवादियों को मार गिराया।

अधिकारी ने बताया कि प्राधिकारियों ने शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं एहतियातन निलंबित कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों के अधिकतर हिस्सों में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

वहीं एनकाउंट के दौरान आईजी कश्मीर ने बताया था कि एक घर में 3 आतंकी फंसे हुए हैं। अपने सूत्रों के जरिए हमने आतंकियों की पहचान कर ली है और उनके माता-पिता को बुलाया है, जिनके जरिए उनसे आत्मसमर्पण करने की अपील की है, लेकिन आतंकियों को भरोसा नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि आतंकियों की तरफ से फायरिंग जारी है। उन्होंने बताया था कि इनमें से दो आतंकी 2019 से सक्रिय हैं और एक पिछले महीने 2 बीएसएफ जवानों पर हमले में शामिल था।

एक महीने में श्रीनगर में यह दूसरा एनकाउंटर है। मई में सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के नवा कदल इलाके में एक घंटे तक चली गोलीबारी के बाद एक कश्मीरी अलगाववादी नेता के बेटे सहित हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

19 मई को नवा कदल इलाके में 12 घंटे तक सुरक्षाबला और आतंकियों के बीच चली मुठभेड़ में एक दर्जन से अधिक घर भी क्षतिग्रस्त हो गए थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds