जम्मू-कश्मीर में छह एसपीओ ने नौकरी छोड़ने का किया एलान
श्रीनगर,23 सितम्बर(ई खबर टुडे)।दक्षिण कश्मीर में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के पुलिस संगठन से इस्तीफे की घोषणा का दौर जारी रहा। हालांकि, अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन छह एसपीओ ने नौकरी छोड़ने का एलान किया है। इसी बीच, प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और जिला कुलगाम के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को ठप कर दिया है।गौरतलब है कि शनिवार को शोपियां में आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस संगठन से एसपीओ और पुलिसकर्मियों के इस्तीफे की घोषणा का दौर शुरू हो गया था। सोशल मीडिया पर ही नहीं स्थानीय मस्जिदों में भी जाकर एसपीओ ने इस्तीफे का एलान किया था।
सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग, पुलवामा और कुलगाम व शोपियां में छह एसपीओ ने नौकरी छोड़ी है। संबंधित पुलिस अधिकारियों ने इससे इंकार करते हुए कहा कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि स्थानीय मस्जिदों में जाकर या फिर सोशल मीडिया पर ही एसपीओ ने अपने इस्तीफे का एलान किया है और भविष्य में दोबारा पुलिस के साथ किसी तरह का वास्ता न रखने का यकीन दिलाया है।
इस बीच, प्रशासन ने शोपियां, पुलवामा और कुलगाम के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है। इंटरनेट को बंद करने के कारणों का कोई भी अधिकारी पर्दाफाश करने को तैयार नहीं है। सूत्रों ने बताया कि यह कदम सोशल मीडिया पर आतंकियों की धमकियों और एसपीओ व पुलिसकर्मियों के इस्तीफे की सधाी-झूठी खबरों को रोकने व हालात को काबू रखने के लिए उठाया गया है।