जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर :शोपियां में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराए; 24 घंटे में 6 आतंकी ढेर; सेना ने कहा- अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाना चाहते हैं दहशतगर्द
श्रीनगर,18 जुलाई (इ खबर टुडे)।जम्मू-कश्मीर में शोपियां के अमशिपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। एनकाउंटर अभी जारी है। दहशतगर्दों के छिपे होने के इनपुट पर आर्मी और पुलिस के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
24 घंटे में सिक्योरिटी फोर्सेज ने 6 आतंकी ढेर कर दिए हैं। शुक्रवार को कुलगाम जिले के नागनाद शिमर इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी मार गिराए थे, इनमें एक पाकिस्तानी था। सेना ने शुक्रवार को बताया कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन हमारे जवान उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे। इस साल अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेगी।
पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में 3 लोगों की मौत
पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर शुक्रवार रात पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।