December 25, 2024

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मिनी बस खाई में गिरी, 17 की मौत, 16 घायल

amarnath-bus-accident

किश्तवाड़,14सितम्बर(इ खबरटुडे)। मचैल यात्रा के दौरान किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर) में हुए दो बड़े सड़क हादसों को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि शुक्रवार को एक और मिनी बस के गहरी खाई में गिरने से 17 यात्रियों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। घायलों में से 11 को एयरलिफ्ट कर जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में रेफर कर दिया गया, अन्य का उपचार किश्तवाड़ अस्पताल में चल रहा है।सड़क हादसे का कारण ओवरलोडिंग, लापरवाही और जर्जर सड़क बताया जा रहा है। इस बीच, राज्य प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मृतकों के परिवारों से गहरी संवेदना जताई है। मृतक व घायल सभी स्थानीय हैं।
मिनी बस सुबह यात्रियों को लेकर केशवान से किश्तवाड़ आ रही थी। 24 सीटर मिनी बस में क्षमता से अधिक 33 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8ः45 बजे मिनी बस जब किश्तवाड़ से करीब 20 किलोमीटर पहले ठकुराई इलाके में पहुंची तो मोबाइल पर बात कर रहे चालक का फोन अपने पैर पर गिर पड़ा। जर्जर सड़क से गुजर रही मिनी बस के चालक ने जब मोबाइल उठाने का प्रयास किया तो गाड़ी उसके नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क से करीब 500 मीटर नीचे खाई में चिनाब नदी के पास जा गिरी।

इतनी ज्यादा ऊंचाई से गिरने की वजह से मिनी बस के परखधो उड़ गए। कुछ यात्रियों ने मिनी बस को गिरता देख बाहर छलांग लगा दी। वे बच तो गए, मगर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क से गुजर रहे अन्य वाहनों में सवार लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी।

सबसे पहले पास स्थित भंडारकूट से 11 राष्ट्रीय राइफल के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद सरकारी व समाजसेवी संगठनों के करीब 10 एंबुलेंस कुछ ही समय में पहुंच गईं। पुलिस तथा अन्य बचाव दलों ने भी मौके पर पहुंचकर राहत अभियान शुरू कर दिया।

पहले घायलों को खाई से निकाल कर किश्तवाड़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद शवों को निकालने का काम शुरू हुआ। हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ ने किश्तवाड़ जिला अस्पताल ले जाते समय और वहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे में घायल 16 लोगों में से 11 की गंभीर हालत होने पर सेना और पवनहंस के हेलीकॉप्टरों से एयरलिफ्ट कर जीएमसी रेफर कर दिया गया। वहां पर एक घायल ने दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि 20 अगस्त को किश्तवाड़ के कुलीगढ़ में हुए बस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 21 अगस्त को मचैल यात्रियों की वैन खाई में गिरने से 12 यात्रियों की जान चली गई थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds