January 23, 2025

जम्मू-कश्मीरः शोपियां में खाई में गिरा छात्रों से भरा टेम्पो, 11 की मौत

mount accident

जम्मू-कश्मीर 27 जून (इ खबरटुडे)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मुगल रोड पर गुरुवार को एक भीषण हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से आ रहे एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में छात्रों से भरा एक ट्रेम्पो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इसमें नौ छात्राओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात घायल हैं।
हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है।

अतिरिक्त उपायुक्त शोपियां मोहम्मद सलीम मलिक ने 11 व्यक्तियों की मौत की पुष्टि की और सात अन्य लोगों के घायल होने की जानकारी दी, जिन्हें एसएमएचएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया था।

You may have missed