December 26, 2024

जन सहभागिता के लिये ग्रामीण आगे आये – कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

logo NEW1

सर्वेक्षण करें और समुचित उपचार उपलब्ध करायें

रतलाम ,16 जून (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने आज सुबह शिवगढ़ पहुॅचकर अस्पताल पहुॅचकर मरीजों के लिये की गई उपचार की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे को सभी मरीजों के समुचित ईलाज के निर्देश दिये। कलेक्टर ने तत्काल सर्वेक्षण दल रवाना कर दूषित खानपान से पीडि़त व्यक्तियों की जानकारी संकल्ति कर आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने को कहा है।

कलेक्टर ने शिवगढ़ मंे पेयजल की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। उन्होने ग्रामीणों की नई टंकी की मांग के संबंध में ग्रामीणों से अपेक्षा की कि नई टंकी के निर्माण के लिये आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। आकलन कराया जायेगा। जन सहभागिता से कार्य किये जा सकते है। इसमें ग्रामीणों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ग्रामीणों से अपेक्षा की हैं कि वे गॉव की स्वच्छता में भी अपनी भागीदारी निभाते हुए गॉव और गलियों केा स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें जब हर गली और हर आंगन स्वच्छ होगा तो स्वच्छता बनी रहेगी और बिमारियों की रोकथाम का सबसे अच्छा उपाय गॉव और घरांे की स्वच्छता है। उन्होने सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा को शिवगढ़ में ही केम्प कराने के निर्देश दिये है।

 

उन्होने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी अन्य समस्याओं का पता कर उनके समाधान के लिये निर्देशित किया है। आज प्रातः कलेक्टर ने जिला पंचायत के सीईओ, सीएमएचओ डॉ ननावरे, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के.पी.वर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक महिला बाल विकास विभाग के साथ शिवगढ़ का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिये। ग्रामीणों से चर्चा कर कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds