November 15, 2024

चैकिंग के दौरान अवैध शराब का जखीरा पकड़ा,36 लाख की शराब जब्त

रतलाम 22 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। रतलाम जिले के नामली पुलिस द्रावारा पंचेड फन्टा नामली फोरेलेन पर वाहन चैकि के दौरान आयशर कन्टेनर मे बडी मात्रा मे अवैध शराब जब्त की है। यह शराब खाली करेट की आड मे ले जा रहे थे। यह कन्टेनर जावरा से रतलाम की ओर जा रहा था। पुलिस के अनुसार जब्त शराब की अनुमानित कीमत 36 लाख रुपये बताई जा रही है।

फोरलेन पर घेराबंन्दी कर कन्टेनर को रुकवाया

रतलाम एसपी ने पुलिस कट्रोल रुम पर पत्रकार वार्ता पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नामली फोरलेन पर घेराबंन्दी कर आयशर कन्टेनर यूपी 70 सीटी 9592 मे को रुकवाया जिसमे चैकिग के दौरान बडी मात्रा मे अवैध शराब जब्त की है।

पुलिस ने कन्टेनर चालक सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी चालक धर्मेंन्द पिता रामचंन्द्र मकवाना बलार्इ्र उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम काकरीया जिला उज्जैन एवं पंकज पिता भंवरसिह जाधव बलाई 26 वर्ष ग्राम काकंरिया जिला उज्जैन के बताए जा रहे है। पुलिस ने बताया कि आरोपीयो ने कन्टेनर के पहले पार्ट मे प्लास्टिक के केरट रखकर दुसरे पार्ट मे शराब की 450 पेटी छुपा रखी थी ।

You may have missed