November 24, 2024

चुनाव आयोग के निर्देश पर वाहनों की चैकिंग,अठारह वाहनों से बाइस हजार वसूले

रतलाम,30 जनवरी (इ खबरटुडे)। लोकसभा चुनाव की आहट आने के साथ ही चुनाव आयोग के निर्देश पर वाहनों की चैकिंग का अभियान शुरु हो गया है। परिवहन विभाग ने मंगलवार को वाहन चैकिंग के दौरान अठारह वाहनों से बाइस हजार रु.वसूले।
जिला परिवहन अधिकारी सुश्री रीना किराडे ने बताया कि चुनाव आयोग और कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार को जावरा रोड पर वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों पर लगे अनाधिकृत चित्र और अनाधिकृत नम्बर प्लेट्स हटाए गए। परमिट नियमों का उल्लंघन करने तथा अन्य मामलों में कुल अठारह वाहनों से बाईस हजार रु.सम्मन शुल्क वसूल किया गया।
आरटीओ सुश्री किराडे ने बताया कि वाहनों का चैकिंग अभियान अब निरन्तर जारी रहेगा। उन्होने वाहन चालकों से अपील की है कि वे मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का पालन करें।

You may have missed