December 23, 2024

घर में लगी आग में दो बच्‍चों समेत 10 जिंदा जले, चार घायल

patna
पटना,22 अप्रैल(इ खबरटुडे)।एक घर से निकली छोटी सी चिंगारी को गर्म हवाओं का साथ मिला और देखते-देखते उसने भयानक रूप ले लिया। ग्रामीण कुछ समझ पाते, जब तक स्थिति बेकाबू हो चुकी थी।

आग की लपटों में फंसकर दो बच्चों सहित 10 लोग जिंदा जल गए, जबकि चार के घायल होने की सूचना मिली है। घटना औरंगाबाद के दाउदनगर थाना अंतर्गत हरिनगर गांव में शुक्रवार दोपहर बाद हुई।ग्रामीणों ने बताया कि आग भोला पासवान के घर में लगी। इसने देखते-देखते बबन राम, जटा पासवान एवं ललन राम के घरों को भी राख कर दिया। जटा राम के घर में बेटे के विवाह को लेकर भीड़ थी।
 अब तक चार शव निकाले जा चुके हैं
 मारे गए लोगों में केवल जटा राम की ही पहचान हो सकी है। शेष मृतक बुरी तरह जलकर कोयला बन गए हैं। दमकल की गाडि़यां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। ग्रामीणों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है । अब तक चार शव निकाले जा चुके हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds