घरेलू पशु पालन केंद्र तोडऩे की शुरू हुई निंदा
रतलाम,07 अप्रैल (इ खबरटुडे)। गो-पालक एवं सामाजिक कार्यकर्ता विजय शर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए शुरू की गई मुहिम के दौरान पक्षपात और घरेलू पशु पालन केंद्रों में तोडफ़ोड़ किए जाने की निंदा की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रशासन के दल ने दीनदयाल नगर में घरेलू पशु जब्त कर उनके पालन केंद्र को तोड़ दिया। जबकि इसके लिए पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई।
प्रशासन की कार्रवाई में कुछ स्थानों पर ही तोडफ़ोड़ करके पक्षपात किया गया तथा अन्य स्थानों को छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में यदि घरेलू स्तर पर पशु पालन नहीं हो सकता, तो शहर के मध्य संचालित गौशालाओं पर भी कार्रवाई की जाए।