ग्राम मूंदड़ी में हाली की हत्या का आरोपी खेत मालिक गिरफ्तार
मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार
रतलाम ,27 मार्च (इ खबरटुडे)।समीपस्थ ग्राम मूंदड़ी में पिछले बुधवार लेन-देन विवाद में हाली की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने खेत मालिक भंवरलाल जाट और उसके 14 वर्षीय पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम मूंदड़ी से करीब २ किलोमीटर दूर झाबुआ रोड़ स्थित एक दरग़ाह के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से हाली की हत्या करने में उपयोग की गई लोहे की रॉड भी बरामद की है।
दोनों को सोमवार शाम न्यायालय में पेश किया गया। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रश्मि मिश्रा ने हत्या के प्रकरण में 10 अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा (जेल) में भेज दिया है। आरोपी भंवरलाल को गांजे की अवैध खेती करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 30 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम मूंदड़ी में 22 मार्च को भंवरलाल और उसके पुत्र ने हाली जुझार पिता नंदराम(30) की हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों फरार हो गए थे। थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
भंवरलाल के खेत से पुलिस को गांजे के अवैध पौधे भी मिले थे। इसपर उसके खिलाफ हत्या के साथ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में उसे पुलिस अभिरक्षा (रिमांड) में सौंपा गया है। रिमांड अवधि में गांजे की खेती के संबंध में पूछताछ की जाएगी।