December 24, 2024

ग्राम करमदी के पास तालाब में डूबने से 15 वर्षीय छात्र की मौत

zzc

रतलाम 02 अक्टूम्बर(इ खबरटुडे)।शहर से लगे ग्राम करमदी के पास सूरजमल जैन तालाब में डूबने से 15 वर्षीय छात्र जुनैद पिता अख्तर हुसैन निवासी ओझाखाली की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह चार-पांच अन्य दोस्तों के साथ रविवार दोपहर दो बजे तालाब पर नहाने के लिए घर से निकला था।करीब सवा तीन बजे उसे पिता ने उसे फोन किया तो फोन उसके एक दोस्त ने उठाया और कहा कि जुनैद तालाब में डूब गया है।

पिता व अन्य परजिन तालाब की पहुंचे। इसके पहले ही सूचना मिलने पर माणकचौक थाने की चीता फोर्स के जवान अभिषेक व करण तथा डॉयल 100 का दल मौके पर पहुंचा। करण व अभिषेक तालाब में कूदे और जुनैद को बाहर निकलकर कर लाए। उसकी सांसे चल रही है। पुलिस के वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। जुनैद एक निजी स्कूल में कक्षा दसवीं पढ़ता था और परिवार का इकलौता पुत्र था। उससे बड़ी बहन निक्की, मां और अन्य परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds