mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

ग्रामीण अंचल में 8.13 लाख प्रधानमंत्री आवास पूर्ण,एक दिन में साढ़े 6 हजार आवास निर्माण का रिकॉर्ड

रतलाम 27 अगस्त(इ खबरटुडे)।  प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में प्रदेश में एक ही दिन 24 अगस्त को 6500 आवास बनाए गये हैं जो रिकार्ड है। अभी तक प्रदेश में 13 लाख 99 हजार आवास के लक्ष्य  के विरूद्ध 13 लाख 92 हजार आवास की स्वीकृति जारी कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। दिनांक 24 अगस्त तक 8 लाख 13 हजार 448 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) निर्माण में प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है।

अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के निर्देश पर की जा रही लगातार मॉनिटरिंग से आवास निर्माण की प्रक्रिया में तेजी आई है। प्रतिदिन की जा रही रिपोर्टिंग के अनुसार 23 अगस्त को 6197 आवास और 24 अगस्त को 6500 आवास का निर्माण पूर्ण किया गया, जो देश में सर्वाधिक है। एक जुलाई से 24 अगस्त के बीच प्रदेश में एक लाख 45 हजार आवास का निर्माण पूर्ण कराया गया है।

Back to top button