December 25, 2024

गुजरात चुनाव: दूसरे चरण का मतदान जारी, दिग्गजों ने डाले वोट

modi rahul

अहमदाबाद,14 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। सुबह 8 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी और इस दौरान राज्य की बची हुई 93 सीटों पर मतदान होगा। इन 93 सीटों पर कुल 852 उम्मीदवार मैदान में हैं इनमें से 291 प्रत्याशी राष्ट्रीय पार्टी के, 350 निर्दलीय शामिल हैं।

मतदान शुरू होने के बाद अब तक कई दिग्गज अपना वोट डाल चुके हैं। पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने जहां विरमगांवा में अपना वोट डाला वहीं राज्य के उपमुख्मयंत्री नीतीन पटेल ने मेहसाणा में मतदान किया।

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी नारनपुरा मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग की। मतदान के बाद अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुजरात की जनता विकास के विरोधियों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करके हराए। उनके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अहमदाबाद के वेजलपुर में बूथ नंबर 961 पर जाकर वोट डाला जबकि शंकर सिंह वाघेला ने गांधी नगर के वासन में मतदान किया। वहीं पीएम मोदी की माताजी हीरा बेन भी गांधीनगर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इससे पहले गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद के घटलोतिया में अपने परिवार के साथ मतदान किया। दूसरी तरफ गुजरात में पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक के माता-पिता ने भी अपना वोट डाल दिया है।

मतदान के पहले पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की है। मतदान के लिए जहां भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं वहीं चुनाव आयोग ने 25575 बूथों पर मतदान के लिए सवा लाख कर्मचारियों को नियुक्त किया है। मुख्य चुनाव अधिकारी बी बी स्वैन ने बताया कि दूसरे चरण में दो करोड 22 लाख मतदाताओं के लिए 25 हजार 575 बूथ बनाए गए हैं। प्रथम चरण के जामनगर, गीर सोमनाथ, तापी, वलसाड व उमरगाम के कुछ गांव में भी गुरुवार को ही उपचुनाव कराया जाएगा।

स्वैन ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर विशेष निरीक्षक भी बनाए गए हैं जो वहां देखरेख करेंगे, उनके अलावा चुनाव प्रक्रिया में सवा लाख कर्मचारी शामिल हैं। आगामी 18 दिसंबर को राज्य में 37 स्थलों पर मतगणना होगी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मोहन झा ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य में 38 हजार पुलिस के जवान, 35 हजार होम गार्ड, सैकडों की संख्या में अद्धसैनिक बलों की कंपनियां, 12 आरएएफ, अहमदाबाद में एसआरपी की 25 कंपनी कानून व्यवस्था की बहाली के लिए व अन्य 50 कंपनी राज्य के विविध शहरों में नियुक्त है।

पीएम मोदी, राहुल गांधी ने की अपील
चुनाव शुरू होने से पहले आखिरी जोर लगाते हुए पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। गुजरात में नवसर्जन की शुरुआत हो चुकी है। आपका एक एक वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा। गुजरात की जनता से अपील है कि गुजरात के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक वोट करें।

गौरतलब है कि प्रथम चरण का मतदान राज्य में पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ लेकिन दूसरे चरण में उत्तर गुजरात विशेषकर पाटीदार आरक्षण आंदोलन प्रभावित क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व जवान पूरी तरह मुस्‍तैद हैं। पुलिस व कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए 4 हजार एसटी बसें लगाई हैं।

दूसरे चरण की प्रमुख बातें
सीटें – 93
मतदान केन्द्र 25575
मतदाता 2 करोड 22 लाख
प्रत्याशी 852

प्रमुख दल – भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी, जनविकल्प – आलइंडिया हिनदुसतान कांग्रेस, शिवसेना, जदयू, भारतीय ट्राइबल पार्टी, समाजवादी पार्टी, माकपा, भाकपा, जनशक्ति पार्टी आदि

जिले 14
अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, पाटण, साबरकांठा, बनासकांठा, अरवल्ली, महीसागर, पंचमहाल, दाहोद, छोटा उदेपुर, वडोदरा, आणंद, खेडा

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds