गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मिलेगी पंक्ति रहित मतदान की सुविधा
रतलाम,21 नवंबर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत 28 नवंबर 2018 को मतदान होना है। मतदान दिवस पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए तथा उनके मतदान को सुगम एवं सरल बनाये जाने के दृष्टिगत पंक्ति रहित मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने बताया कि इसके लिए आयोग द्वारा सुगम्य पोर्टल विकसित किया गया है। जिस पर इन समस्त गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का पंजीयन कर पंक्ति रहित मतदान एवं सुगम मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पास उपलब्ध कराया जाएगा।
कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि नगर निगम, नगर परिषद, जनपद पंचायत से समन्वय कर अपने क्षेत्र में उपरोक्त गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का पंजीयन एवं संबंधित का पास जारी कराते हुए मतदान केंद्रवार जानकारी 22 नवंबर तक जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।