December 26, 2024

खेल चेतना मेला में खिलाडि़यों ने खेलों में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

IMG_5794

सांईश्री एकेडमी ने जीता क्रिकेट का खिताब

रतलाम ,12 जनवरी (इ खबरटुडे)। क्रीडा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन के तत्वावधान में खेल चेतना मेला 2018 के अन्तर्गत नेहरू स्टेडियम पर आयोजित 20 वें खेल चेतना मेला की क्रिकेट स्पर्धा का खिताब सांईश्री एकेडमी ने जीता । फायनल में सांईश्री एकेडमी ने उत्कृष्ट विद्यालय को 8 विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया ।

खेल संयोजक अश्विनी शर्मा तथा अनुज शर्मा ने बताया कि निर्धारित 12 ओवर के फायनल मैच में उत्कृष्ट विद्यालय ने पहले  बल्लेबाजी  करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए । अनिकेत व वरुण ने 20-20 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया । सांईश्री एकेडमी के गेंदबाज गौरव ने 3 ओवर में 5 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की । 91 रन के लक्ष के साथ मैदान में उतरी सांईश्री एकेडमी के आलराउण्डर गौरव ने ठोस शुरुआत करते हुए अपनी टीम के लिए 40 गेंदों पर 52 रन बनाए । स्पर्धा को सम्पन्न कराने में निर्मल हाडे, देवराज यादव, दीपेश पुरोहित, कार्तिक अग्रवाल, दिग्विजयसिंह, अखिल शर्मा, कार्तिक पोरवाल, विक्रम सिंघाड, राध्ो सोनकर, अजयसिंह बैस, मयूर का सराहनीय योगदान रहा ।

संत मीरा स्कूल के सागर बने मि. खेल चेतना मेला
काश्यप सभागृह पर शरीर सौष्ठव स्पर्धा सम्पन्न हुई। स्पर्धा संयोजक सुनील जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्धा में संत मीरा स्कूल, जैन बालक उ.मा.वि, शा.बा.उ.मा.वि.क्र1, जैन उ.मा.वि., संध्या हायर सेकण्डरी आदि के 18 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । दूधिया रोशनी के बीच हुई स्पर्धा में शरीर साधकों ने अपनी सधी मांसपेशियों का अद्भुत नजारा पेश किया। संत मीरा स्कूल के सागर शर्मा ने मि. खेल चेतना मेला का खिताब अपने नाम किया। वहीं जैन उ.मा.वि. के सागरसिंह बेस्ट पोसर, शा.उ.मा.वि. क्र 1 के गौरव राणा बेस्ट मस्क्यूलर, जैन बालक उ.मा.वि. के अजय चौरडिया बेस्ट फिजिकल, संध्या हायर सेकेण्डरी उ.मा.वि. के आदित्य रावत ने बेस्ट इम्प्रूव का खिताब जीता। स्पर्धा को सम्पन्न कराने में सुनील जैन, दिनेश शर्मा, हरीश कुमावत, असलम, अकरम शाह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
खो-खो:जैन बालक व सांईश्री इंटरनेशनल का खिताब पर कब्जा
नेहरू स्टेडियम परबालक व बालिका वर्ग के फायनल मैच खेले  गए । खेल संयोजक सुरेश माथुर ने बताया कि स्पर्धा का पहला फायनल बालक वर्ग में जैन बालक उ.मा.वि. और नोबल इंटरनेशनल के बीच खेला गया । इस कशमकश मैच में जैन बालक उ.मा.वि. की टीम 5-1 अंकों से विजयी रही । मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जैन बालक उ.मा.वि. के प्रतीक चौधरी को चुना गया । वहीं बालिका वर्ग में फायनल सांईश्री इंटरनेशनल तथा  श्री गुरु तेग बहादुर अकेडमी के बीच खेला गया जिसे सांईश्री इंटरनेशनल ने 2-1 अंकों से जीत लिया । स्पर्धा को सम्पन्न कराने मेंसंजय शर्मा, शंकरलाल मालवीय, वीरेन्द्र गुर्जर, हरप्रीत कुरवारा, हार्दिक कुरवारा, ललित मालवीय, प्रदीप राव, दिपेश पुरोहित, केशरसिंह मुनिया, सुरेश पाटीदार, मोहन ग्वाला, मोनू आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।
व्हालीवाल का फायनल हिमालया इंटरनेशनल ने जीता
व्हालीवाल के फायनल मुकाबले  में हिमालय इंटरनेशनल स्कूल ने तैयबी स्कूल बोहरा बाखल को 3-1 सेटों में पराजित कर प्रथम बार व्हालीवाल का फायनल जीता । ख्ोल संयोजक प्रकाश व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि फायनल मुकाबले  के प्रारम्भ में  दोनों टीमों से परिचय वेरेएयू की केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा कौशिक, राष्ट्रीय एथलीट रंजीता बैरागी, राष्ट्रीय क्रिकेटर नीना फडके एवं जया शर्मा की उपस्थिति में हुआ । इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस संघ अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा तथा सचिव अखिल्ोश गुप्ता विशेष रुप से उपस्थित थे । दोनों ही टीमों के प्रथम बार फायनल में पहुंचने से मैच संघर्षपूर्ण हुआ। दोनों ही टीमों ने डिफेंस, लिफ्टिंग एवं स्मेशिंग का प्रभावी तालमेल कर दर्शकों वाहवाही लूटी ।
हिमालया इंटरनेशनल के राजदीपसिंह सिसौदिया की घातक स्मेशिंग हिमालय को जीत की ओर ले  गई तथा संघर्षपूर्ण मुकाबल्ो में हिमालय इंटरनेशनल स्कूल ने 26-24, 26-24, 25-20 एवं 25-20 से तैयबी स्कूल को 3-1 सेट में पराजित कर खेल चेतना मेला का व्हालीवाल खिताब जीता । स्पर्धा का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार सोमेश राठौड संत मीरा कान्वेंट को दिया गया। निर्णायक की भूमिका कमलजीत स्टेट रेफरी, सुरेश गयादीन, रोहित देशबंधु, शेखर मालवीय ने निभाई ।
टेबल-टेनिस: बालिका में संत मीरा, बालक में सांईश्री विजेता बने
नेहरू स्टेडियम परसांध्य कालीन सत्र् में टेबल टेनिस कोर्ट पर विभिन्न वर्ग समूह के मैच खेले  गए। खेल संयोजक देवेन्द्र मिश्रा ने बताया स्पर्धा के तहत बालक, बालिका, ओपन बालक तथा ओपन बालिका वर्ग के फायनल मैच खेले  गए। बालिका वर्ग में विजेता संत मीरा बरबड रोड, उपविजेता सांईश्री अकेडमी रहे । श्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार सिद्धि तोमर को दिया गया । बालक वर्ग में विजेता सांईश्री इंटरनेशल तथा उपविजेता नाहर कान्वेंट बिबडौद रोड रहे। श्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार पोरस सोलंकी को दिया गया । ओपन बालक वर्ग में विजेता खिलाड़ी पोरस सोलंकी तथा उपविजेता मनन मेहता रहे । ओपन बालिका वर्ग में विजेता सिद्धि तोमर तथा उपविजेता अन्या यादव रही। सभी गेमों को सम्पन्न कराने में लक्ष्मीनारायण शर्मा, आकाश शर्मा, अखिल्ोश गुप्ता, अनिमेष एरन, श्याम ललवानी, चैनसिंह और हर्ष शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा।
बास्केटबाल: बालिका का खिताब जीटीबी को, बालक में संत मीरा विजेता
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय खेल मैदान पर सांध्य कालीन सत्र् में बालक एवं बालिका वर्ग के फायनल मुकाबले  खेले   गए। खेल संयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि बालिका वर्ग का फायनल श्री गुरु तेग बहादुर अकेडमी और संत मीरा स्कूल बरबड़ रोड के बीच हुआ संघर्षपूर्ण मैच में श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल की टीम विजेता बनी । सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार श्रेया जलगावकर को दिया गया । वहीं बालक वर्ग का फायनल मैच संत मीरा स्कूल और हिमालया इंटरनेशनल के बीच खेला गया जिसे संत मीरा स्कूल की टीम ने जीता। सर्वश्रेष्ठ खिला़डी का पुरस्कार हेमेन्द्र काग को दिया गया ।
बेडमिंटन:सेंट जोसफ स्कूल ने जीता बालक वर्ग का खिताब
जैन बालक उ.मा.वि. के काश्यप सभागृह में बेडमिंटन स्पर्धा विभिन्न समूह के फायनल खेले   गए जिसमें बालक वर्ग में सेंट जोसफ कान्वेंट ने खिताब पर कब्जा जमाया। स्पर्धा संयोजक जगदीश श्रीवास्तव ने बताया कि व्यक्तिगत स्पर्धाओं के तहत बालिका वर्ग सीनियर में श्री गुरु तेग बहादुर अकेडमी की टीम विजेता रही तथा रतलाम पब्लिक स्कूल की उपविजेता, बालिका जूनियर  वर्ग में श्री गुरु तेग बहादुर अकेडमी की टीम विजेता रही तथा सेंट जोसफ कान्वेंट की टीम उपविजेता, बालक सीनियर वर्ग में सेंट जोसफ कान्वेंट की टीम विजेता तथा श्री गुरु तेग बहादुर अकेडमी की टीम उपविजेता रही । बालक जूनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर की टीम विजेता तथा जैन पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता रही ।स्पर्धा को सम्पन्न बनाने में अभिषेक , विनय, शुभम्, हरीश चांदवानी, अनिल भटनागर, मुकेश मेहता आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।
फुटबाल:हिमालया ने जीता खिताब
अम्बेडकर मैदान पर फुटबाल स्पर्धा का फायनल खेला गया । उक्त जानकारी देते हुए खेल संयोजक गुलाम मोहम्मद ने बताया कि स्पर्धा में गत वर्ष की विजेता हिमालया इंटरनेशनल स्कूल ने मार्निंग स्टार स्कूल को 1-0 से पराजित कर अपनी खिताब बरकरार रखा। स्पर्धा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिमालया इंटरनेशनल के वेदान्त पाण्डे को चुना गया। स्पर्धा को सम्पन्न कराने में खेल संयोजक गुलाम मोहम्मद, मीनू माथुर, मोहन पटेल, वैभव, अभिष्ोक, सतपालसिंह, तारिक खान, मो. रफीक तथा करण का सराहनीय सहयोग रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds