December 26, 2024

खनिजअधिकारी पवन शिम्पी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

रतलाम 08 फरवरी(इ खबर टुडे)।खनिज विभाग के उपसंचालक पवन कुमार शिम्पी को आज लोकायुक्त पुलिस ने खनिज विभाग के कार्यालय में एक खदान ठेकेदार से १५ हजार रु. की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

लोकायुक्त सूत्रों के मुताबिक ग्राम असावती निवासी महीपाल सिंह पिता नटवर सिंह ने खनिज विभाग से एक रेत खदान ठेके पर ली थी। इस खदान की अवधि समाप्त होने पर उन्हे खदान के लिए जमा की गई अर्नेस्ट मनी करीब अठारह हजार रु.,बीस हजार रु. की एफडी तथा रिफण्ड राशि के करीब अडतीस हजार पांच सौ रु. इस तरह करीब पचहत्तर हजार रु.की राशि खनिज विभाग से लेना थी। इस राशि को देने के लिए खनिज उप संचालक पवन शिम्पी ने ठेकेदार से बीस हजार रु. की रिश्वत मांगी थी।
खनिज उपसंचालक की रिश्वत की मांग से परेशान महीपाल सिंह ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस उज्जैन को की थी। लोकायुक्त पुलिस ने आज योजना बनाकर महीपाल सिंह को रिश्वत की रकम देने के लिए खनिज विभाग के कार्यालय में भेजा था। महीपाल सिंह ने जैसे ही महीपाल सिंह से रिश्वत की रकम ली,महीपाल सिंह का इशारा मिलते ही लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी एमएस सक्तावत व निरीक्षक दिनेश रावत के नेतृत्व में गए दल ने पवन शिम्पी को धर दबोचा और उसके कब्जे से रिश्वत की राशि जब्त कर ली गई। पवन शिम्पी के हाथ रसायन से धुलवाने पर उसके हाथ भी गुलाबी हो गए।
लोकायुक्त पुलिस ने पवन शिम्पी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds