December 24, 2024

कोरोना संकट के दौर में विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय सक्रिय रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर स्थितियों का ले रहे जायजा

thumbnail (2)

जावरा,28 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना संकट से निपटने के लिए विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय निरन्तर क्षेत्र में भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले रहे है। उनके मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के सहयोग से जावरा विधानसभा क्षेत्र में 38 हजार 555 लोगो के बैंक खाते में 3 करोड़ 84 लाख रु से अधिक की राशि जमा कर आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

उक्त आशय की जानकारी भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष पवन सोनी,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मुकेश बग्गड़ व पिपलौदा मण्डल के अध्यक्ष बद्रीलाल शर्मा ने देते हुए बताया कि जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय द्वारा क्षेत्र का निरन्तर भ्रमण किया।जावरा व पिपलौदा विकासखण्ड के अधिकांश ग्रामो व नगरीय क्षेत्र में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों की सहायता ,उन्हें राशन,भोजन आदि की व्यवस्था किये जाने के सम्बंध में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की।जिसके फलस्वरूप विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को आर्थिक सहायता व खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।

उक्त पदाधिकारियों ने आगे बताया कि प्रशासन के माध्यम से जावरा विधानसभा क्षेत्र में जावरा व पिपलौदा ग्रामीण क्षेत्र के अलावा जावरा व पिपलौदा नगरीय क्षेत्र में 16 हजार 832 पेंशनधारियों को एक करोड़ 47 लाख 69 हजार 502 की राशि उनके बैंक खाते में जमा की गई।इसके अलावा श्रमिक कर्मकांर मण्डल योजना के तहत 2146 हितग्राहियों को 21 लाख 64 हजार 450 रु,प्रधानमंत्री जनधन योजना में 8858 हितग्राहियों को 49 लाख 82 हजार 597 रु,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6083 किसानों को एक करोड़ 20 लाख 20 हजार 400 रु,उज्ज्वला योजना के तहत 2642 हितग्राहियों को 22लाख 58 हजार 369 रु,छात्रवृत्ति अंतर्गत 929 छात्र छात्राओं को 8 लाख 99 हजार रु एवं मनरेगा योजना के तहत 1065 मजदूरों को 13 लाख 33 हजार 332 रु भुगतान राशि प्रदाय की गई है।

इसके अलावा दोनों विकासखण्ड में गरीब परिवारों के अलावा श्रेणीगत परिवारों को खाद्यान्न का वितरण भी किया जा रहा है। जिसके तहत 35 हजार 692 लोगो को यह लाभ दिया गया। इसके साथ ही विधायक डॉ पांडेय के मार्गदर्शन में जनसहयोग, समाजसेवियों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी सीमावर्ती क्षेत्र में आने जाने वालों व क्षेत्र में जरूरतमन्दों को भोजन की व्यवस्था की है।सेवा का यह पुनीत कार्य निरन्तर जारी है।

उक्त पदाधिकारीयो ने आगे बताया कि संकट की इस घड़ी में भाजपा के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर सेवा भाव से आमजन के पास पहुँच रहे है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds