कोरोना वायरस का कहर:भोपाल में मिले 149 पॉजिटिव मरीज
भोपाल,19 जुलाई (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का कहर जारी है, यहां रविवार सुबह एक साथ 149 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पिछले सारा रिकॉर्ड टूट गया है।
हालांकि आज 35 मरीज स्वस्थ होकर वापस भी लौटे हैं। भोपाल शहर की सबसे पॉश अरेरा कॉलोनी में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
जहांगरीराबाद क्षेत्र से 4, एसबीआई हेड ब्रांच से 2, इब्राहिमगंज से एक, एम्स बॉयज हॉस्टल से एक मेडिकल छात्र, डी सेक्टर पिपलानी कॉलोनी से एक ही परिवार के तीन लोग, गुप्ता कॉलोनी आनंद विहार से एक ही परिवार के दो लोग, धोबीघाट पातरा बरखेड़ी से एक ही परिवार के दो लोग और जैन कालोनी चंदन नगर से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसी के साथ भोपाल में अब तक कुल 4392 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 2953 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना की वजह से भोपाल में 134 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 1283 मरीज अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।