कोरोना के खिलाफ जंग: पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से की फोन पर बात
नई दिल्ली,04 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर चर्चा की. दोनों देश कोरोना वायरस से लड़ाई में सहायता के लिए सहमत हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
पीएम मोदी ने शनिवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट साझा करते हुए बताया, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सकारात्मक चर्चा हुई, जहां कोरोना वायरस के खिलाफ भारत और अमेरिका अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे.
नेतन्याहू से भी फोन पर हुई थी चर्चा
इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी की इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर चर्चा हुई थी. दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के विभिन्न कदमों को लेकर चर्चा की. पीएम मोदी और नेतन्याहू ने दवाओं की आपूर्ति में सुधार और उच्च तकनीक के अभिनव उपयोग के संबंध में द्विपक्षीय सहयोग पर भी बातचीत की. भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘ दोनों नेताओं ने महामारी से लड़ने में दवाओं की आपूर्ति में सुधार और उच्च प्रौद्योगिकी के अभिनव उपयोग समेत भारत और इजरायल के बीच संभावित सहयोग का पता लगाया.’
भारत में अब तक 2902 मामले
कोरोना वायरस का संकट देश में तेजी से बढ़ रहा है. पिछले दो से तीन दिनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ताजा आंकड़ों में कुल संख्या 2902 और मृतकों की संख्या 68 बतायी है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि अब तक 184 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.