December 26, 2024

कैलाश व्यास राज्यपाल के हाथों स्वर्णपदक से सम्मानित

रतलाम 07 फरवरी(इ खबर टुडे)। म.प्र. एवं गुजरात के राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली ने मंगलवार को विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में रतलाम विधि महाविद्यालय के छात्र एवं सेवानिवृत्त उपसंचालक अभियोजन कैलाश व्यास को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

यह सम्मान एलएलएम की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया गया। इस मौके पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभानसिंह पवैया विशेष अतिथि थे।
श्री व्यास दो माह पूर्व ही उज्जैन में उपसंचालक अभियोजन के पद से सेवा निवृत्त हुए है। उन्होंने एलएलबी की परीक्षा पास करने के 35 वर्षो बाद एलएलएम कर यह गौरवपूर्ण उपलब्धी प्राप्त की। इस दौरान विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसके पांडे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मधुकर बाबू, उज्जैन कलेक्टर संजय भोडवे, विधायक मोहन यादव, पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह वर्मा एवं पूर्व कुलपति डॉ. रामराजेश्वर मिश्र सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds