January 28, 2025

केशलेस ट्रांजेक्शन से भारतीय अर्थव्यवस्था में आएंगे क्रांतिकारी बदलाव – सांसद चिंतामणि मालवीय

chintaman.ujn

जागरूकता शिविर में सेकड़ों की संख्या में पहुॅंचे लोग

उज्जैन 03 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के जनसेवक सांसद चिंतामणि मालवीय ने यह बात आज कृषि उपज मण्डी में आयोजित केशलेस ट्रांजेक्शन जागरूकता शिविर में कही। जाहिर है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर केशलेस इण्डिया की अवधारणा को साकार करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाते हुए सांसद मालवीय ने कृषि उपज मण्डी उज्जैन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

समर्थन देने पर उज्जैनवासियों का आभार माना

चिंतामणि मालवीय शिविर में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि- प्रधानमंत्री जी के एतिहासिक कदम ‘‘नोटबंदी’’ ने आज देश में कालाधन, भ्रष्टाचार, जाली नोट, नक्सलवाद व आतंकवाद की कमर तोड़ दी है। इस राष्ट्रहितेषी फैसले का पूरे देश ने खुले दिल से स्वागत किया है, साथ ही उज्जैन की जनता भी प्रधानमंत्री जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी है। सांसद चिंतामणि मालवीय ने केशलेस ट्रांजेक्शन के विभिन्न उपायों को अमल में लाने की आवश्यकता जताई है, जिससे भविष्य में प्रधानमंत्री जी के डिजीटल व केशलेस इण्डिया का सपना साकार हो सकेगा। सांसद चिंतामणि मालवीय ने देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ व समृद्ध करने के लिये डिजीटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से ही पैसों का लेन देन करने का आव्हान उज्जैन की जनता से किया है और नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री जी को समर्थन देने पर उज्जैनवासियों का आभार माना है।

चिंतामणि मालवीय के नेतृत्व में आयोजित जागरूकता शिविर में सैकड़ों की संख्या में किसान, मण्डी व्यापारीगण, किराना व्यापारीगण, हम्माल, ठेलाचालक आदि सहित बड़ी संख्या में आमजन केशलेस ट्रांजेक्शन सीखने के लिये उत्सुकता से सम्मिलित हुए। उज्जैन शहर की 15 से अधिक प्रमुख बैंकों ने भी शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, बैंक आॅफ इण्डिया, बैंक आॅफ बड़ोदा, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, यस बैंक, एक्सिस बैंक, एच.डी.एफ.सी. बैंक, आई.डी.बी.आई. बैंक आदि के अधिकारियों ने स्टाॅल लगाकर केशलेस ट्रांजेक्शन करने के विभिन्न उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी व लेन देन में आ रही परेशानियाॅं दूर करने का प्रयास किया। स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा पाॅवर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ई-ट्रांजेक्शन, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड, यू.एस.ए.डी. मोबाईल बैंकिंग, आधार के माध्यम से भुगतान, यू.पी.आई. के तहत बैंक कैप्स का प्रयोग तथा ई-वाॅलेट के माध्यम से पैसों के लेन देन करने की प्रक्रिया समझाई तथा मोबाईल पर एप्लीकेशन डाउनलोड करना भी बताया गया।

यहाॅं उल्लेखनीय है कि शिविर स्थल को पूर्णतः 4 जी वाई-फाई युक्त कर रिलायंस जियो सिम का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम स्थल पर किया गया ताकि केशलेस प्रक्रिया को सीखने के लिये आमजन को इन्टरनेट की उपलब्धता हो सके। यहीं बैंक आॅफ इण्डिया के चलित ए.टी.एम. की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। जागरूकता शिविर में मुख्य रूप से पारसचन्द्र जैन मंत्री म.प्र. शासन, मोहन यादव विधायक उज्जैन दक्षिण, बहादुरसिंह बोरमूण्डला मण्डी अध्यक्ष, इकबालसिंह गांधी नगर अध्यक्ष भा.ज.पा., शेरू पटेल मण्डी उपाध्यक्ष, राजेश चैरे ए.जी.एम. स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, आर.के.तिवारी एल.डी.एम., जितेन्द्र अग्रवाल मण्डी व्यापारी एसोसिएशन सचिव, सतीश राजवानी सांसद प्रतिनिधि मण्डी, मुकेश हरभजनका, हजारीलाल मालवीय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप गुप्ता अध्यक्ष अनाज तिलहन व्यापारी संघ ने किया व आभार सतीश पटेल सचिव कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा माना गया।

You may have missed