December 25, 2024

कृमिमुक्ति दिवस पर बच्‍चों को एल्‍बेंडाजोल की गोली खिलाई गई

medical

रतलाम,09 अगस्त(इ ख़बर टुडे)। रतलाम जिले में नेशनल डिवार्मिंग डे का शुभारंभ उत्‍कृष्‍ट विद्यालय रतलाम में किया गया । जिले के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डा. जी.आर.गौड, टीकाकरण अधिकारी डा. वर्षा कुरील, प्राचार्य सुभाष कुमावत ने स्‍कूली बच्‍चों को एल्‍बेंडाजोल की गोली खिलाकर कृमिनाशन किया ।

इस अवसर पर डा. गौड ने कहा कि एल्‍बेंडाजोल की गोली खिलाने से बच्‍चों में एनीमीया नहीं होता जिससे पढाई के परिणाम भी बेहतर आते हैं । न्‍यूट्रिशनल इन्‍टरनेशनल के आशीष पुरोहित ने कहा कि बच्‍चों को प्रति मंगलवार को शासकीय स्‍कूलों में आयरन की गोली नियमित रूप से खिलाई जानी चाहिए ।

स्‍वस्‍थ भारत की सुश्री भावना अरोडा ने बताया कि जिले के स्‍कूलों को क्रमिक रूप से एनीमीया मुक्त बनाने की रणनीति पर काम किया जाएगा, इसके लिए विभागीय समन्‍वय आवश्‍यक है । इस अवसर पर जादूगर एस. सम्राट द्वारा मेजिक शो दिखाकर बच्‍चों को स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा दी गई ।

शुभारंभ अवसर पर डा. पूर्णिमा शर्मा, डीपीएम डा. वीरेन्‍द्र रघुवंशी, डिप्‍टी मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला कुरील, एएनएम मीना राजावत, प्रभा भंवर आदि उपस्थित रहे।लोकेश वैष्‍णव ने बताया कि शहरी क्षेत्र रतलाम में 287 आंगवनाडी केन्‍द्रो पर लगभग 18000 बच्‍चों को तथा स्‍कूलों में 72000 बच्‍चों का शहरी क्षेत्र में कवरेज किया जा चुका है । कार्यक्रम से छूटे बच्‍चों को 13 अगस्‍त को गोली खिलाकर कवरेज किया जाएगा। कार्यक्रम की मानिटरिंग जिले के केन्‍द्रीय विद्यालय, सैलाना के आंबाकुई विद्यालय, सरवन के कन्‍या माध्‍यमिक शाला में जाकर जिला अधिकारियों द्वारा की गई ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds