January 11, 2025

कार का कांच फोड़कर छह लाख रुपये उड़ा ले गया नकाबपोश

car indor
इंदौर, 21 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में शातिर बदमाशों ने दवा कारोबारी की कार से छह लाख रुपए उड़ा दिए। कारोबारी कलेक्शन कर ऑफिस जा रहे थे।वारदात में नकाबपोश बदमाश पर शक है। पुलिस को उसके फुटेज मिले है। वह बेग लेकर जा रहा है। कुछ लोगों ने उसकी पुष्टि भी की है।
टीआई दिलीप गंगराड़े के मुताबिक वारदात दोपहर करीब 12.30 बजे की है। फरियादी राजेश राजपाल निवासी बैकुंठधाम कॉलोनी ने 6 लाख रुपए चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है।
राजेश के मुताबिक उनका डॉग फूड्स और दवाइयों का कारोबार है। देवासनाका पर राजपाल मेडिकल एजेंसी के नाम से शॉप भी है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे कार(एमपी 09सीक्यू 3342) से मेडिकल संचालकों से रुपए कलेक्शन करने रवाना हुआ था। दोपहर तक छह लाख रुपए जुटाए और उषानगर आया। किसी बदमाश ने कार का बाईं तरफ का कांच फोड़ रुपए से भरा बैग गायब कर दिया।

You may have missed