January 12, 2025

कांटेक्ट फार्म भरकर टिकिट प्राप्त करें,धोलावाड़ ईको टूरिज्म फेस्टिवल 10 एवं 11 मार्च को

narmda river

रतलाम 06 मार्च(इ खबरटुडे)। आगामी 10 एवं 11 मार्च को धोलावाड़ में रतलाम पर्यटन विकास परिषद और ईको टूरिज्म पार्क धोलावाड़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित धोलावाड़ ईको टूरिज्म फेस्टिवल के लिये टिकिट कांटेक्ट फार्म भरकर भी प्राप्त किये जा सकते है। रतलाम पर्यटन विकास परिषद की वेबसाईट www.ratlamtourism.com पर पर्यटन संबंधी गतिविधियों की समस्त जानकारियाॅ मौजूद है।इसके साथ ही वेबसाईट पर एक कांटेक्ट फार्म भी दिया हुआ है। इस कांटेक्ट फार्म को भरकर कोई भी व्यक्ति टिकिट प्राप्त कर सकता है। कांटेक्ट फार्म भरे जाने पर ईको टूरिज्म फेस्टिवल से संबंधित अधिकारी द्वारा संबंधित फार्म भरने वाले व्यक्ति को घर जाकर राषि प्राप्त करने के उपरांत वांछित टिकिट उपलब्ध कराया जायेगा।

 

वेबसाईट पर पर्यटकों की जानकारी और उनकी शंकाआंे के समाधान के लिये भी एफ.ए.क्यू. के अंतर्गत पर्यटकों और सेलानियों के मन में उठाने वाले सम्भावित प्रष्न और उत्तर डाले गये है। जिनसे उनकी समस्याओं और अषंकाओं का निराकरण करने का प्रयास किया गया है।

You may have missed