November 15, 2024

कश्मीर एनकाउंटर में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर का भतीजा

पुलवामा,31अक्टूबर (इ खबरटुडे)। दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के भतीजे समेत दो आतंकी मारे गए। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पाकिस्तान के आतंकी संगठन ने भी एक स्थानीय न्यूज एजेंसी को बताया कि जिन दो लोगों की मौत हुए है उनमें से एक अजहर का भतीजा उस्मान हैदर शामिल है।

बाद में अधिकारी की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई कि जो बंदूकधारी मारे गए उनमें से एक हैदर था। मंगलवार को जिस जगह पर मुठभेड़ हुई वहां पर त्राल इलाके में हाल में सुरक्षाबलों पर हमले को लेकर हैदर की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही थी।

अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों पर हमले में इस्तेमाल किए जानेवाले एएम-4 कार्बाइन भी मुठभेड़ स्थल से बरामद की गई है। यह मुठभेड़ ऐसे वक्त पर हुई है जब ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि जैश की तरफ से सुरक्षाबलों पर हमले के लिए स्नाइपर का इस्तेमाल किया जा रहा था। पिछले एक महीने के दौरान कश्मीर में बंदूकधारियों के हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं।

You may have missed

This will close in 0 seconds