December 25, 2024

कल गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे विजय रूपाणी

rupani patel

गांधीनगर, 25 दिसंबर(इ खबर टुडे)। गुजरात में एक बार फिर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी बतौर मुख्यमंत्री शपथग्रहण करने जा रहे हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ देश के अलग-अलग बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

समारोह गांधीनगर के सचिवालय पर होगा जहां गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल शपथग्रहण करेंगे. विजय रुपानी को मुख्यमंत्री पद की शपथ गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली दिलाएंगे. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ-साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल भी कल शपथ ग्रहण करेगा. विजय रूपाणी के मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे भी दिखेंगे.

सूत्रों के मुताबिक नारानपुरा सीट से चुने विधायक कौशिक पटेल को विजय रूपाणी के मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. साथ ही आर.सी.फलदु, परबत पटेल, हितु कनोडिया, पंकज देसाई, पुर्णेश मोदी, निमा आर्चार्या, सौरभ पटेल और धर्मेन्द्रसिंह जाडेजा को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की उम्मीद है.

पुराने मंत्रीमंडल से बाबु बोखेरिया, जयेश रादडिया, दिलीप ठाकोर, भुपेन्द्रसिंह चुडासमा, गनपत वसावा, जयद्रतसिंह परमार, बचु खाबड़, पुरुषोत्तम सोलंकी, ईश्वर पटेल, राजेन्द्र त्रिवेदी, शतब्दशरन तडवी को शामिल किया जा सकता है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds