December 26, 2024

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे

IMG_20180417_124914

रतलाम ,17 मई(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के 24 मई को डीआरपी लाईन पर आयोजित असंगठित श्रमिक संगठन सम्मेलन, चरण पादुका वितरण कार्यक्रम एवं जिला स्तरीय अन्त्योदय मेला कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिला तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन प्रस्तावित है।

कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक अमित सिंह को मुख्यमंत्री के रूट निर्धारण, हवाई पट्टी एवं मंच की सुरक्षा व्यवस्था का कार्य तथा ट्रेफिक व्यवस्था सुचारू रखने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सीईओ जिपं सोमेश मिश्रा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एच.के मालवीय, उपायुक्त सहकारिता परमानन्द गोडरिया, उपसंचालक कृषि ज्ञानसिंह मोहनिया, श्रम पदाधिकारी आर.के. लोधी, अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग अशोक कुमार हनवते तथा जिला सह. केन्द्रीय महाप्रबंधक शैलेष खरे हितग्राहियों की सूची तैयार कर उनको जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रों हेतु काउन्टर बनवाने, हितग्राहियों का चयन, उनकी मंच पर बैठक व्यवस्था दो दिन पूर्व तैयार करना, बैरीकेटिंग तथा स्टालों का निर्धारण तथा टेंट व डोम व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है।

कार्यक्रम स्थल का नक्शा तैयार करने, आने-जाने वाले नागरिकों के बीच पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व अपर कलेक्टर डा. कैलाश बुन्देला, एएसपी प्रदीप शर्मा, एसडीएम अनिल भाना, कार्यपालन यंत्री लोनिवि जावेद शकील का रहेगा। वन मण्डलाधिकारी संजय फुलझरे तेंदुपत्ता हितग्राहियों को लाने ले जाने की तथा प्रदाय की जाने वाली सामग्रियों की जिम्मेदारी दी गई है। रक्षित निरीक्षक खिलावनसिंह कंवर कारकेट की तैयारी तथा पूर्व रिहर्सल करेंगे। थाना प्रभारी यातायात अमरसिंह बघेल रास्ते में रुकने वाले स्थानों की सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। वहीं परियोजना अधिकारी एस. कुमार मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल पर यदि घोषणा या निर्देश दिए जाते हैं तो उसे लिपिबद्ध करने हेतु कर्मचारी की ड्यूटी लगवाते हुए टंकित करवाएंगे तथा नियत प्रारुप में शासन को भिजवाएंगे।

एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव तथा सहा. आबकारी अधिकारी आर.सी. बारोड को कार्यक्रम की वीडियोग्राफी, सभा स्थल पर अधिकारियों, कर्मचारियों के परिचय पत्र जारी करने, बैठक व्यवस्था, फ्लेक्स निर्धारण, पेयजल, नाश्ता, स्टेज तथा डायस सजाने, ग्रीन रुम में आवश्यक व्यवस्थाएं, मुख्यमंत्री को प्राप्त आवेदनों को प्राप्त करने हेतु वीआईपी शिकायत शाखा के दो अधिकारियों एवं 15 पटवारियों की ड्यूटी लगाने की जवाबदारी सौंपी गई है। प्रभारी पुलिस कंट्रोल रुम मंत्री, सांसद, विधायक तथा अन्य वीआईपी की लोकेशन की जानकारी अपडेट रखेगा। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड राजेन्द्रसिंह खिंची कार्यक्रम में आने वाले जनसमूह को बैठाने एवं बाहर निकालने का कार्य देखेगे।

अपर कलेक्टर डा. कैलाश बुन्देला तथा एसडीएम अनिल भाना कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र, कार्यक्रम की प्लानिंग, सुरक्षा व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रियल ड्यूटी आदेश निकालने के साथ ही मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम बनाएंगे। आयुक्त नगर पालिक निगम एस.के. सिंह स्टेज के आसपास की व्यवस्था, साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, शौचालयों तथा कमरों में बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक दिन पूर्व कर्मचारियों को दायित्व सौंपकर परिचय पत्र दिलवाए जाने के साथ ही निगम कर्मचारियों की सूची पुलिस प्रशासन को उपलब्ध करवाएंगे। साथ ही हवाई पट्टी व उसके आसपास तथा मुख्यमंत्री के रुट के समय पशुओं का सड़कों पर खुले रुप से आना-जाना न हो, रुट मार्ग से पशुओं को हटाने हेतु दल गठित करेंगे।

उपसंचालक जनसम्पर्क शकील एहमद खान पत्रकारों को लाने, उनके बैठने की व्यवस्था करने तथा परिचय पत्र जारी कर उनकी सूची जिला एवं पुलिस प्रशासन को उपलब्ध करवाएंगे। अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल बी.एल. चौहान कार्यक्रम स्थल पर डी.जी. सेट की व्यवस्था तथा वैकल्पिक रुप से सतत् विद्युत प्रदाय व्यवस्था रखने का कार्य, विद्युत व्यवस्था की चैकिंग, कार्यक्रम स्थल पर विद्युत व्यवस्था की व्यवस्था संभालेगे। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनुप मिश्रा तथा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एच.के. मालवीय को पूजन सामग्री एवं पंडितजी की व्यवस्था, विभागवार शिलान्यास व लोकार्पण के लिए दल गठित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सहायक सांख्यिकी अधिकारी बी.के. पाटीदार, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण एस.कुमार को जिले की सामान्य जानकारी (एक वर्ष के फोटोग्राफ सहित), प्रोग्राम संबंधित कार्यक्रम लोकार्पण की जानकारी तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया महिला हितग्राही, महिला प्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था के साथ ही डी के अन्दर रांगोली बनाने का कार्य देखेंगी। सीईओ जनपद पंचायत को चयनित तथा असंगठित श्रमिकों को कार्यक्रम स्थल पर लाने ले जाने तथा उन्हें भोजन पैकेट उपलब्ध कराने की जवाबदारी सौंपी गई है। निगम आयुक्त एस.के. सिंह आवास पट्टा वितरण हेतु चयनित श्रमिकों को समय पर लाने एवं ले जाने के साथ पट्टा वितरण व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, हितग्राहियों को पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य, हैलीपेड पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, एम्बूलेंस की व्यवस्था देखंगे।

उपसंचालक जनसम्पर्क शकील एहमद खान, सीईओ जिला पंचायत दिनेश वर्मा, उपसंचालक कृषि ज्ञानसिंह मोहनिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती सुषमा भदौरिया योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं होर्डिंग्स को दुरुस्त करवाकर कार्यक्रम स्थल पर लगवाने की व्यवस्था, हैलीपेड से सभास्थल के मध्य आने वाले विभिन्न स्थानों पर योजनाओं के स्वच्छ फ्लेक्स, बैनर, होर्डिंग रुट पर लगवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन डा. आनन्द चंदेलकर तथा आर.एम.ओ. नरेश चौहान को वीआईपी हेतु आवश्यक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर तथा आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिला परिवहन अधिकारी सुश्री जया बारोड को बसों की व्यवस्था, परिवहनकर्ता को भाड़ा एवं डीजल उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक आबकारी अधिकारी आर.सी. बारोड हवाई पट्टी, हैलीपेड, सर्किट हाऊस, मंच एवं कारकेट में वीआईपी का भोजन, नाश्ता तथा पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य संपादित करेंगे। समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने-अपने क्ष्ोत्र के समस्त हितग्राहियों को समय के पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाने, बैठाने तथा सुरक्षित रुप से घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अमर वरधानी प्रभारी मंत्री के साथ लायजनिग अधिकारी के रुप में रहेंगें। सहायक आबकारी अधिकारी आर.सी. बारोड सर्किट हाऊस में वीआईपी के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

सहायक संचालक उद्यानिकी सत्येन्द्र कुमार, परियोजना अधिकारी समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र आर.के. त्रिपाठी कार्यक्रम स्थल पर विभागवार स्टालों एवं प्रदर्शिनियों को व्यवस्थित रुप से लगवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख रमेशसिंह सिसौदिया कलेक्टर कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 270400 पर कंट्रोल रुम रहेगा। संबंधित अधिकारी प्रातः 8.00 बजे से मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्थान तक कंट्रोल रुम में प्रभारी के रुप में कार्य करेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds