November 15, 2024

कर्नाटक निकाय चुनाव:कांग्रेस 1000 सीटें जीतने के करीब, मैसूर में बीजेपी का परचम

नई दिल्ली,03सितम्बर(इ खबरटुडे)। कर्नाटक में सोमवार को 105 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. एक सर्वेक्षण अधिकारी ने कहा कि 31 अगस्त को हुए निकाय चुनावों के परिणाम सोमवार देर शाम तक या मंगलवार सुबह तक आने की उम्मीद है.

कुल 8,340 उम्मीदवार मैदान में हैं. शहरी निकाय चुनावों में कांग्रेस के 2,306 उम्मीदवार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 2,203 और जनता दल-सेकुलर (जेडी-एस) के 1,397 मैदान में हैं जबकि 814 शहर निगमों में चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कांग्रेस से 135, भाजपा से 130 और जेडी-एस से 129 उम्मीदवार शामिल हैं.

साल 2013 में 4,976 सीटों पर शहरी निकाय चुनाव हुए थे. कांग्रेस ने 1,960 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी और जेडी-एस ने दोनों ने 905 सीटें जीती थीं और निर्दलियों ने 1,206 सीटें जीती थीं.
– परिणाम अभी तक

सिटी काउंसिल – 29
बीजेपी – 10
कांग्रेस – 5
जेडीएस – 3

नगर पालिका – 53
कांग्रेस – 19
बीजेपी – 12
जेडीएस – 8

टाउन पंचायत – 20
कांग्रेस – 7
बीजेपी – 7
जेडीएस – 2

– कर्नाटक शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की 2474 सीटों में से 2709 सीटों के परिणाम घोषित. बीजेपी ने 861, कांग्रेस ने 925 और जेडीएस ने 337 सीटों पर चुनाव जीता.
– बीजेपी उम्मीदवार वीरप्पा सरंगवार ने बागलकोटे नगरपालिका परिषद के वार्ड नंबर 19 से चुनाव जीतने के बाद शर्ट उतारकर लहराई

You may have missed