January 26, 2025

करेरा में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मारा फिर खुद भी लगा ली फांसी

muder rtm

शिवपुरी-करेरा,24 जून (इ खबरटुडे)। करेरा थाना अंतर्गत ग्राम टीला में एक पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वारकर निर्मम हत्या कर दी फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। परिजनों ने सुबह देखा तो पुलिस को जानकारी दी। प्राथमिक पड़ताल में पति के मानसिक विक्षिप्त होने की बात सामने आई है।

साल 2006 में हत्या के बाद 10 साल की सजा काट रहा आरोपित लॉक डॉउन के बाद पेरोल पर लौटा था। तभी से पत्नी से मारपीट कर रहा था। कैलाश जाटव (35) पिता मक्खू जाटव निवासी टीला ने जिस दौरान पत्नी कला देवी (30) को मौत के घाट उतारा। उसके पिता मक्खू के साथ उसका 7 साल का बेटा बाहर सो रहा था। जबकि 12 और 15 साल की बेटी केलास की बहन के घर गई थी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

You may have missed