कमलनाथ सरकार को नियमितीकरण का वचन याद दिलाने हेतु कल भोपाल में होने वाली हड़ताल में शामिल होंगे रतलाम के अतिथि विद्वान
रतलाम,11 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।मप्र के सभी शासकीय महाविद्यालयों में सालों से सेवाएं दे रहे अतिथि विद्वानों को नियमित किए जाने को लेकर मप्र विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने वचन पत्र में वादा किया था, लेकिन अभी तक इस मांग को पूरा नहीं किया गया है। ऐसे में अब कॉलेजों में कार्यरत अतिथि प्राध्यापकों ने अपने नियमितीकरण की मांग पूरी कराने व कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को अपना वचन पूरा कराने के लिए हड़ताल पर जा रहे हैं।
इसी क्रम के चलते रतलाम शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि विद्वानों ने अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर न्याय यात्रा में शामिल होने हेतु भोपाल में सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने हेतु प्राचार्य प्राचार्य डॉ राकेश माथुर को ज्ञापन सौंपकर भोपाल प्रदर्शन रैली में शामिल होने हेतु अनुमति ली।
जिसमें महाविद्यालय के अतिथि विद्वान पदमा पितलिया ,माया शर्मा ,ज्योति बैरागी ,मनीष कौशल ,सुरेंद्र नागले रैली में शामिल शामिल होंगे। हड़ताल में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी जिले से अतिथि विद्वान कल भोपाल पहुंच कर अपनी मांगो को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारे बाजी करेंगे।