December 25, 2024

कंगाल पाक को एक और झटका, अमेरिका ने 31.30 अरब रुपए की मदद रोकी

pakisthan

वॉशिंगटन,17 अगस्त(इ खबरटुडे)। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है और इस बीच अमेरिका ने एक बड़ा झटका दिया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता में करीब 44 करोड़ डॉलर (करीब 31.30 अरब रुपए) की कटौती की है। यानी अब अमेरिका से पाकिस्तान को महज 4.1 अरब डॉलर (करीब 2.92 खरब रुपए) की मिलेंगे।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आर्थिक मदद पाकिस्तान इनहेंस पार्टनरशिप एग्रीमेंट (PEPA) 2010 के तहत दी जाती थी।PEPA को सितंबर 2010 में केरी लुगर बर्मन (KLB) एक्ट को जारी रखने के लिए हस्ताक्षरित किया गया था। यह एक्ट अमेरिकी कांग्रेस ने अक्टूबर 2009 में पारित किया था और इसके तहत पांच साल में पाकिस्तान को 7.5 अरब डॉलर की आर्थिक मदद की जानी थी।

पिछले साल सितंबर में अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद में 30 करोड़ डॉलर (करीब 2100 करोड़ रुपए) की कटौती की थी। यह कटौती आतंकवाद को खत्म करने में पाकिस्तान के नाकाम रहने का हवाला देते हुए की गई थी। अमेरिका की शिकायत है कि पाकिस्तान अफगान तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, अलकायदा समेत आतंकी संगठनों की शरणगाह बना हुआ है।
पिछले महीने हुई बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ लचर रवैया अपनाने को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की जमकर खिंचाई की थी। तब ट्रंप ने कहा था, ‘हम सालों से पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता दे रहे हैं। परेशानी की बात यह है कि पाकिस्तान हमारे लिए कुछ भी नहीं कर रहा। पाकिस्तान वास्तव में विनाशकारक रहा है। वह हमारे ही खिलाफ जा रहे हैं।

ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से अमेरिकी सरकार लगातार पाकिस्तान की सहायता राशि में कटौती करती जा रही है। पिछले महीने ही ब्रेक्जिट के चलते आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे ब्रिटेन की संसद ने भी पाकिस्तान को दी जाने वाली सालाना सहायता में कटौती करने की सिफारिश की थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds