January 24, 2025

ओडीएफ होने पर नवीन शाला भवन निर्माण हेतु राशि की सौगात मिलेगी – कलेक्टर

ग्राम बरखेड़ी (पिपलौदा) मंे जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित

65 आवेदन पत्र निराकृत, 33 के लिये समयसीमा तय

रतलाम,29 जुलाई (इ खबरटुडे)।ग्राम के 21 परिवार क्या अपने घरों में शौचालय नहीं बना सकते है। घर परिवार की बहन, बेटियों और मॉओं के सम्मान के लिये क्या हम शौचालय नहीं बना सकते है। जनपद पंचायत पिपलौदा की ग्राम पंचायत बरखेड़ी में आयोजित जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शौचालय बनाने से शेष रहे परिवार के उपस्थित सदस्यांे से शौचालय निर्माण संबंधी प्रश्न किये।
ग्रामीणों के द्वारा एक माह में शौचालय बनाने हेतु आश्वस्त किये जाने पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष की मांग पर नवीन शाला भवन निर्माण के लिये जनभागीदारी निधि से साढे चार लाख रूपये प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की। कलेक्टर ने कहा कि जिस दिन ग्राम बरखेड़ी खुले से शौच मुक्त हो जायेगा उसी दिन शाला विकास निधि में जमा राशि साढ़े चार लाख रूपये के बराबर की राशि जनभागीदारी निधि से स्वीकृत की जाकर विद्यार्थियों के लिये नवीन भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया जायेगा। लोक कल्याण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 98 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 65 का शिविर में ही निराकरण कर दिया गया और शेष 33 के निराकरण के लिये भी समयसीमा तय कर दी गई। शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया।

ग्राम पंचायत बरखेड़ी मंे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में जनपद पंचायत पिपलौदा के उपाध्यक्ष श्यामसिंह ने सम्पूर्ण जनपद पंचायत की 52 ग्राम पंचायतों को आगामी दो माह में और ग्राम पंचायत बरखेड़ी को एक माह में ही खुले से शौच मुक्त बनाने का आश्वासन कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिया है। उन्होने समस्त जनप्रतिनिधियांे और सरपंचांे से भी अनुरोध किया कि अभियान के रूप में कार्य करते हुए जनपद पंचायत पिपलौदा को खुले से शौच मुक्त बनाने के लिये जुट जाये।

 

जनपद पंचायत शिक्षा समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष श्यामसिंह ने विद्यालय भवन में पर्याप्त कक्ष नहीं होने और शाला विकास निधि में साढ़े चार लाख रूपये की राशि का उपयोग कर भवन निर्माण हेतु जनभागीदारी निधि से राशि की मांग की। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने आश्वस्त किया कि ग्राम पंचायत को ओडीएफ बनने पर राशि स्वीकृत कर दी जायेगी। शिविर को जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती संतोष सुरेश धाकड़, जनपद सदस्य नारायणसिंह और सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा ने भी सम्बोधित किया।

जनपद पंचायत पिपलौदा के ग्राम बरखेड़ी में आयोजित जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 98 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। मौके पर ही मौजूद जिला अधिकारियों ने उनके निराकरण के लिये प्रयास किये और 65 आवेदन पत्रों का निराकरण कर दिया। शेष 33 आवेदन पत्रों के निराकरण के लिये समयसीमा तय कर दी गई है। सर्वाधिक 42 आवेदन पत्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्राप्त हुए थे जिनमें से 40 का मौके पर ही निराकृत किये गये। राजस्व विभाग के 34 आवेदन पत्रांे में से 15, पशु चिकित्सा विभाग के तीन आवेदनों मंे से एक, खाद्य विभाग के चार में से तीन आवेदन पत्रों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग के चारों, स्वास्थ्य विभाग के दोनों आवेदन पत्रों का भी निराकरण किया गया। निराकरण से शेष रहे आवेदन पत्रों पर राजस्व के 19, पशु चिकित्सा के 2, विद्युत विभाग के पॉच, पुलिस एवं पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के दो-दो, खाद्य विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास और सेंट्रल बैंक कालूखेड़ा से संबंधित एक-एक आवेदन पत्र के निराकरण के लिये पृथक-पृथक समयसीमा तय की गई है।

दो को सहायता राशि दी और दो के बीपीएल कार्ड बनाये
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में श्रीमती मंजुबाई को उसके पति नागुलाल की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर दो लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई। श्रीमती गीताबाई को उनके पति भगतराम की सामान्य मृत्यु पर एक लाख रूपये की सहायता राशि का चैक दिया गया। दोनों ही परिवार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक हैं। शिविर में श्रीमती इमरतीबाई और धर्मेन्द्र भगतराम को उपचार हेतु त्वरित सहायता पहुॅचाने एवं उनकी माली हालात को मद्देनजर रखते हुए तत्काल बीपीएल की सूची में नाम जोड़े जाने हेतु आदेश दिये गये।
एसडीएम जावरा आर.पी.वर्मा ने जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का संचालन किया। शिविर में तहसीलदार पिपलौदा श्रीमती प्रीति भिसे और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती योगिता भटनागर एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed