November 19, 2024

एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत

रतलाम 4सितम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने रतलाम ग्रामीण एसडीएम की अनुशंसा पर श्रीमती सुमित्राबाई पाटीदार ग्राम रूपाखेड़ा को एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। उक्त राशि मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत श्रीमती सुमित्राबाई पाटीदार को उनके पति श्री वर्धमान पाटीदार की खेत में काम करते समय करंट लग जाने के कारण मृत्यु हो जाने पर स्वीकृत की गई है।

अपंगता पर 25 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत स्थायी अपंगता पर पृथ्वीराज को 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। ग्राम सुखेड़ा तहसील पिपलोदा के श्री पृथ्वीराज रामा का पैर थ्रेसर मशीन में काम करते समय कट जाने एवं स्थायी अपंगता के कारण उक्त राशि स्वीकृत की गई है।

छात्रवृत्ति पोर्टल खुला, तत्काल ऑनलाईन आवेदन करें
ऑनलाईन आवेदन से वंचित छात्रों के लिये छात्रवृत्ति पोर्टल 20 खुल गया हैं। इस पत्र छात्र 15 सितम्बर तक छात्रवृत्ति के लिये आवेदन कर सकते है। उल्लेखनीय हैं कि छात्रवृत्ति पोर्टल बंद होने के कारण विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा था। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार शासन को छात्रवृत्ति पोर्टल को खोले जाने हेतु प्रस्ताव जिले से भेजा गया था। जिला प्रशासन ने ऑनलाईन आवेदन से वंचित रहे सभी छात्रों से अपील कि हैं कि वे 15 सितम्बर 2015 तक छात्रवृत्ति हेतु अपने आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत करें।

You may have missed