December 26, 2024

एक माह की समयसीमा में करे सभी मामलें निराकृत – सम्भागायुक्त एम.बी.ओझा

Ratlam ngr nigam

राजस्व मामलों का निराकरण न होने पर होगी विभागीय जॉच की कार्यवाही

रतलाम,09 अगस्त(इ खबरटुडे)। प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव द्वारा नामांतरण, बटवारा, सीमाकंन के मामलों का समयसीमा में निराकरण नहीं होने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। आप सभी राजस्व अधिकारी एक माह की समयसीमा में सभी लम्बित मामलों का नियमानुसार निराकरण करें। कार्य में लापरवाही बरतने की स्थिति में आपके विरूद्ध विभागीय जॉच की कार्यवाही संस्थित की जायेगी।

यह बात सम्भागायुक्त एम.बी.ओझा ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने कहा कि वे अगली बैठक के पूर्व दो बार समीक्षा करेगी। समीक्षा के दौरान सभी राजस्व अधिकारी लम्बित प्रकरणों की पूरी जानकारी फाईल लेकर उपस्थित रहें और अपने वरिष्ठ एसडीएम अथवा एडीएम से मार्गदर्शन प्राप्त करें और प्रकरणों का निराकरण करें। समीक्षा के दौराना नामांतरण और बटवारे के मामलों में पॉच वर्ष से अधिक तथा दो वर्ष से पॉच वर्ष सीमा में लम्बित मामलों की स्थिति पर सम्भागायुक्त ने गहरी चिंता जाहीर की।

सम्भागायुक्त ने कहा कि राजस्व अधिकारी सीएम हेल्पलाईन, लोक सेवा ग्यारंटी, भू-अर्जन, नजूल, बकाया राशि, राशि की वसूली, विधानसभा आश्वासन, लोक लेखा समिति की कडिंकाओं का निराकरण, नक्क्षों का डिजिटल लाईजेशन से संबंधित कार्य पूरा करंें। उन्होने डायवर्सन की स्थिति में असंतोष जाहीर किया तथा कहा कि नगर निगम से सभी कालोनाईजर के डायर्वसन की पूरी फाईल तलब करें तथा जिन कॉलोनियों के डायर्वसन में वसूली संबंधी कार्य शेष है।

इसका पूरा डिमाण्ड तय कर कॉलोनाईजरों को नोटिस जारी करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने डायवर्सन की वसूली के लिये 15 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया। प्रकरणों के निराकरण होने के बाद जारी आदेश की तामिली सभी पटवारियों से कराये जाने के निर्देश दिये गये। राजस्व मामलों की समीक्षा में तहसीलदार शहर रश्मि श्रीवास्तव तथा चौखालाल टांक का कार्य प्रंशसनीय पाया गया। सभी राजस्व अधिकारियों के द्वारा मामलांे का समयसीमा में निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds