December 25, 2024

उज्जैन में पुलिसवालों के मकानों में वैश्यावृत्ति!

sex reket
टीआई ने गिनाई मजबूरी, त्रिवेणी विहार में बनी शर्मनाक स्थिति
उज्जैन,19 अप्रैल(इ खबरटुडे)।यह भी बड़ा विचित्र प्रश्न है कि जब पुलिस के अधिकारी ही स्वयं मजबूरी गिना दे तो फिर आम नागरिक अपनी फरियाद लेकर कहां जाएं। मामला  त्रिवेणी विहार कालोनी में खुलेआम चल रही वैश्यावृत्ति का है। परेशान नागरिक अपनी बात रखने नानाखेड़ा थाने पहुँचे तो टीआई साहब का जवाब सुनकर चौंक पड़े।

मुझे जो कार्रवाई करना थी मैंने कर दी है अब क्या उन्हें फांसी पर लटका दूं- टीआई
करीब 3 दर्जन से अधिक नागरिक 4 फरवरी 16 को  नानाखेड़ा थाने पहुँचे और उन्होंने बड़ी शर्मिंदगी से अपनी परेशानी टीआई को आवेदन के रूप में बताई। लोगों की शिकायत है कि उनके घर के आसपास माहौल खराब हो रहा है खुलेआम 6 घरों में वैश्यावृत्ति हो रही है गुंडे और अपराधिक किस्म के लोगों का रोजाना आना जाना लगा हुआ है। नागरिक भयभीत हैं जो आवाज उठाता है उसके साथ गालीगलौच हो रही है। ऐसा शर्मनाक कृत्य होने से अच्छी भली कालोनी की छवि भी धूमिल हो रही है। इधर समस्या का कोई समाधान नहीं होने पर दोबारा जब नागरिक पुुलिस थाने पहँुचे तो टीआई साहब ने टका सा जवाब दे दिया कि मुझे जो कार्रवाई करना थी मैंने कर दी है अब क्या उन्हें फांसी पर लटका दूं।
 इस पर नागरिकों ने कहा कि साहब धंधा तो खुलेआम चल रहा है आपने क्या कार्रवाई की हमें तो कुछ पता नहीं है। अब बड़ी बात यह है कि टीआई के पास नागरिक दोबारा जाने से घबरा रहे हैं कि जब साहब ने कह दिया कार्रवाई हो गई तो हो ही गई होगी। लेकिन प्रश्न वही कि गलत लोगों का आना-जाना तो लगा हुआ है।
 पुलिस अधिकारियों की जानकारी में पूरा मामला
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिन 6 घरों में  यह कृत्य हो रहा है उनमें से दो मकान पुलिस वालों के ही बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि उन पुलिस कर्मियों ने अपने मकान ऊँचे किराए पर दे रखे हैं। यहां पर नगर के विभिन्न इलाकों से तथा इंदौर से कालगर्ल बुलवाई जा रही हैं जिनकी अलग-अलग कीमत तय हैं।  इस बात का अंदाजा इसी से लग जाता है कि यहां दिनभर महंगी लक्झरी गाडिय़ां आती-जाती रहती हैं। पुलिस अधिकारियों की जानकारी में पूरा मामला है मगर इस खेल में उनकी क्या भूमिका है यह नागरिक समझ नहीं पा रहे हैं।
100 लगाओ पुलिस बुलाओ फिर वही तमाशा देखो
शहर में दिनभर डीजल जलाते हुए घूम रही डायल 100 सफारी को जब नागरिक बुलाते हैं और बताते हैं कि यहां वैश्यावृत्ति का अड्डा है तो पुलिस वाले उक्त घरों में जाकर रुपये लेकर लौट आते हैं। यहां डायल 100 वाले पुलिस कर्मियों की हास्यास्पद स्थिति बन गई है कि 100 लगाओ पुलिस बुलाओ और रुपये देकर वापस लौटाओ। लगता है पुलिस वाले वाहन के डीजल की राशि लेने यहां आते हैं।
रात को   वीआईपी लोगों के आगमन के  लिये क्षेत्र की बिजली गुल करवा देते हैं
इन गुंडा तत्वों की स्थिति यह है कि रात को  कथित वीआईपी लोगों के आगमन लिये क्षेत्र की बिजली गुल करवा देते हैं ताकि उनके चेहरे उजागर न हो सके। वैश्यावृत्ति का अड्डा होने के साथ लोगों को स्ट्रीट लाइट की अघोषित परेशानी भी भुगतना पड़ रही है। इस धंधे को संचालित करने वाले अपराधिक तत्व डीपी से फ्यूज निकाल ले जाते हैं तो बत्ती गुल हो जाती है। करीब 4 दिनों से सडक़ों पर रात्रि में अंधेरा पसरा हुआ है।
नागरिक विद्युत मंडल को फोन करते हैं तो वहां से जवाब मिलता है कि नगर निगम को हैंडओवर है कालोनी जबकि नगर निगम वाले कहते हैं कि अभी कॉलोनी का काम विकास प्राधिकरण के ठेकेदार के पास है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds