January 23, 2025

उज्जैन में गरज के साथ बादल बरसे, सिंहस्थ मेला क्षेत्र में अव्यवस्था

ujjian5.4.16
ड्रेनेज लाइन फूटी शिप्रा में मिला गंदा पानी
 
उज्जैन,05मई (इ खबरटुडे)। आज शाम पांच बजे बाद हवा-आंधी के साथ उज्जैन में झमाझम बारिश शुरू हो गई। शुरू। गरज के साथ बादल बरसे। तेज हवा से सिंहस्थ मेला क्षेत्र में कई तम्बू हवा में उखड़ गए। इस्कान का पंडाल भी धराशायी हो गया। इसी बीच रामघाट पर ड्रेनेज की लाइन फूटने से शहर का गंदा पानी शिप्रा में मिलने लगा।

 इस समय कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं था। शुक्रवार को सिंहस्थ में पर्व स्नान होना है और उसके एक दिन पहले ही शिप्रा में इस तरह गंदा पानी मिल जाने से लोगों के सामने स्नान करना कठिन हो गया है। बारिश के कारण पुलिस कैंप में भी हालात बिगड़े हैं। कहीं टेंट उड़ गए तो कहीं अंदर रिसाव हो रहा है।

You may have missed