January 23, 2025

ई-लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र के लिए एन.एस.सी.30 नवम्बर तक जमा करें

11111

रतलाम 27 नवम्बर(इ खबरटुडे)।लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत योजना का नवीनीकरण होने से हितग्राहियों को नवीन ई-लाडली प्रमाण पत्र प्रदान किया जाना है। जिन हितग्राहियों को पूर्व में राश्ट्रीय बचत पत्र (एन.एस.सी.) प्राप्त हो चुकी है वे एन.एस.सी. अपने क्षेत्र की आंगनवाड़ी केन्द्र कार्यकर्ता को 30 नवम्बर तक अनिवार्य जमा करा दें एवं प्राप्ति रसीद अवष्य प्राप्त करें।जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि पुरानी एन.एस.सी.जमा होने के बाद नवीन ई-लाडली प्रमाण पत्र तैयार कर हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा।

नेषनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर को

प्रदेष के समस्त न्यायालायों में 12 दिसम्बर को नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें आपराधिक,सिविल,विद्युत अधिनियम,श्रम,मोटर दुर्घटना दावा,प्रीलिटिगेषन प्रकरण,निगोषिएबल इंक्ट्रूमेंट एक्ट के अंतर्गत चैक बाउन्स प्रकरण,कुटुम्ब न्यायालय,ग्राम न्यायालय,राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त प्रकार के प्रकरणों के अतिरिक्त विभिन्न षासकीय विभागों के भी लंबित,प्रीलिटिगेषन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।

You may have missed