इस माह के अंत तक इंदौर में शुरू हो जाएगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
इंदौर14 मई (इ खबरटुडे)। मंत्री तुलसी सिलावट ने गुरुवार को इंदौर में निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे। उन्होंने निरीक्षण के बाद बताया कि अस्पताल इस माह के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा।
अस्पताल व्यवस्था के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी चंद्रमौलि शुक्ला ने बताया कि लगभग 400 बिस्तरों का यह अस्पताल कोविड मरीज़ों के उपचार के लिए समर्पित रहेगा। इंदौर में यह एक अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर सुमित शुक्ला और डॉक्टर एडी भटनागर भी उपस्थित थे।