November 18, 2024

इलाहाबाद में अमित शाह का 8 KM लंबा रोड शो शुरू, लोग छतों से कर रहे फूलों की बारिश

इलाहाबाद 21 फरवरी (इ खबरटुडे)। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में चौथे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो हो चुका है. जहां हजारों की तादाद में कार्यकर्ता इस रोड शो में मौजूद है. अमित शाह के साथ यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केश्व मौर्या भी रोड शो में शामिल है. सबसे खास बात है कि इस रोड शो में महिलाएं भगवा साड़ी पहनकर शामिल हुई है.

शाह के इस रोड शो में युवाओं, महिलाओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. उनका ये रोड शो 8 किमी का होगा. बीजेपी अध्यक्ष ने रोड शो शुरू करने से पहले चंद्र शेखर आज़ाद की मूर्ती पर माल्यार्पण किया. इससे पहले अमित शाह ने मुंडेरवा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह विरोधियों पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ही इकलौती पार्टी है जो यूपी को विकास के रास्ते पर आगे ले जाएगी. सपा और बसपा से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, कि यूपी से जातिवाद को ख़त्म करना है. यह चुनाव गुंडागर्दी को समाप्त करने के लिए है. बीजेपी की सरकार बनने पर प्रदेश में गुंडे-माफियाओं की खैर नहीं रहेगी.

अमित शाह के रोड शो का रूट

अल्लापुर पुलिस चौकी से सुलाकी चौराहे तक. दो विधानसभाओं में 5.5 किमी यात्रा करेंगे बीजेपी अध्यक्ष. पांच गाड़ियों के काफिले में 3.5 घंटे तक करेंगे जनता से संवाद करेंगे.पुलिस प्रशासन ने इन नेताओं की सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए है.

यूपी में सात चरणों में वोटिंग

उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद जिस तरह से बीजेपी को दिल्ली और बिहार में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वैसे में उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

मुख्यमंत्री चेहरे को सामने न लाकर एक बार फिर बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर दांव खेला है. इसका कितना फायदा उसे इन चुनावों में मिलेगा वह 11 मार्च को सामने आ ही जाएगा.

You may have missed