इंदौर से जम्मू के लिये नई ट्रेन रात में हुई रवाना
सांसद ने ट्रेन के ड्रायवर और गार्ड का स्वागत किया
उज्जैन,30 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। इंदौर से जम्मू जाने के लिये अब एक और ट्रेन की सुविधा मिल गई है। सोमवार रात को इंदौर से साप्ताहिक नई ट्रेन ने अपना पहला फेरा शुरु किया। उज्जैन पहुंचने पर सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय ने ट्रेन के ड्रायवर और गार्ड का स्वागत किया और यात्रियों को नई सुविधा की बधाई दी।
सांसद डॉ. मालवीय के अथक प्रयासों से इंदौर-जम्मू-इंदौर की साप्ताहिक नई ट्रेन की शुरुआत हो सकी है। यह ट्रेन नागदा होते हुए जम्मू के लिये पहुंचेगी। दिल्ली-हरियाणा जाने वाले यात्रियों को भी इससे सुविधा होगी। सोमवार रात 9 बजे इंदौर से यह ट्रेन रवाना हुई। 11.10 बजे उज्जैन पहुंची, यहां सांसद डॉ. मालवीय के साथ बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर इस ट्रेन का स्वागत किया। इसके बाद ट्रेन यहां से रवाना की गई। इस ट्रेन की नियमित सेवा 5 जनवरी से शुरु होगी। ट्रेन 11.55 बजे रवाना होकर रात 1.30 बजे उौन, इसके उपरांत नागदा, भवानी मंडी, सवाईमाधोपुर, मथुरा, दिल्ली, सफदरगंज, पानीपत, अंबाला केंट, जालंधर केंट, पठानकोट होते हुए बुधवार रात 1.20 बजे जम्मू पहुंचेगी। जम्मू पहुंचने में यह ट्रेन मालवा एक्सप्रेस से 2 घंटे 25 मिनट कम समय लेगी। वापसी में यह ट्रेन जम्मूतवी-इंदौर 31 दिसंबर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 5 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6 बजे इंदौर पहुंचेगी।