December 25, 2024

इंदौर में आज से शुरू हुई ‘सखा कैब’, कैब को महिला ड्राइवर चलाएंगी

sakha_cab_20191019_84658_19_10_2019

इंदौर,19 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। शहर में शनिवार से महिला ‘सखा कैब’ की शुरुआत हो गई। इस कैब को महिला ड्राइवर चलाएंगी और इसमें सिर्फ महिला यात्री या परिवार के सदस्य ही सफर कर सकेंगे। जो महिला खरीदी के लिए बाजार जाना चाहती हैं वो भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगी। शहर की संस्था समान सोसायटी, दिल्ली के आजाद फाउंडेशन और संख विंग द्वारा ये ‘सखा कैब’ सुविधा शुरू की जा रही है। संस्था द्वारा फिलहाल शहर में तीन ‘सखा कैब’ की शुरुआत की जा रही है। अगले एक साल में कैब की संख्या बढ़ाकर 15 किए जाने की योजना है।

ये कैब इंदौर शहर और आसपास के पर्यटक स्थल, उज्जैन, ओंकारेश्वर, बड़वानी, भोपाल तक भी जाएगी। कोई भी महिला यात्री संस्था के कॉल सेंटर के नंबर 9893123109 पर कॉल कर बुकिंग करवा सकेगा। इसके अलावा ये कैब एयरपोर्ट पर भी महिला यात्रियों के लिए सुविधा देगी। ये कैब एयरपोर्ट पर आखिरी फ्लाइट आने तक उपलब्ध रहेगी।

इसमें महिला यात्री रात में सफर कर सकेंगी। शनिवार को आनंद मोहन माथुर सभागृह में इसका शुभारंभ हुआ और महिला कार ड्राइवरों को चाबी सौंपी गई। गौरतलब है कि शहर में तीन साल पहले भी महिला ऑटो रिक्शा व महिला टैक्सी चलाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन प्रशिक्षित व कुशल महिला ड्राइवर नहीं मिलने से योजना अधूरी रह गई थी।

चार साल में 200 महिला ड्राइवर हुईं तैयार
समान सोसायटी के डायरेक्टर राजेंद्र बंधु के मुताबिक, शहर में चार साल पहले महिलाओं के लिए कार ड्राइविंग प्रशिक्षण की शुरुआत की गई थी। आज संस्था द्वारा 200 महिलाओं को ड्राइवर के रूप में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 80 से अधिक महिलाएं विभिन्न स्थानों पर ड्राइवर की नौकरी कर रही हैं।

संस्था ने अभी चार महिला ड्राइवरों का किया चयन
संस्था द्वारा इन कैब संचालन के लिए फिलहाल चार महिला ड्राइवरों को चुना गया है। ये अंकिता राठौर, अर्पिता आर्य, सोनू कुशवाह और कृष्णा सोलंकी हैं। चारों पिछले दो-तीन साल से कार चला रही हैं। ये प्राइवेट कंपनी व होटल की कारें चला चुकी हैं।

आपात स्थिति में पैनिक बटन दबा को कंट्रोल रूम को मिलेगी सूचना
‘सखा कैब’ में महिला ड्राइवर व महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीपीएस व पैनिक बटन भी रहेगा। ये ‘सखा कैब’ के कंट्रोल रूम से जुड़ा होगा। महिला ड्राइवर या महिला यात्री किसी भी आपात स्थिति में इस पैनिक बटन को दबाकर मदद प्राप्त कर सकेंगी। इसके बाद कंट्रोल रूम तत्काल अलर्ट होगा और नजदीकी पुलिस थाने व डायल 100 को सूचना दी जाएगी। इसके अलावा संस्था का स्टाफ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds