December 26, 2024

आवास, बीपीएल कार्ड के लिये केम्प लगाये – प्रमुख सचिव श्रीवास्तव

logo NEW

मोहनलाल को आर्थिक कल्याण अंतर्गत लाभ मिलेगा

रतलाम 11 जनवरी(इ खबरटुडे)।प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर एवं नगर उदय अभियान रतलाम जिला प्रभारी मनोज श्रीवास्तव ने आज रतलाम के काजीपुरा भोई मोहल्ला का अवलोकन कर लोगों की समस्याआंे को जाना समझा। उन्होने आवासविहिन एवं बीपीएल कार्ड के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये केम्प लगाने के निर्देश दिये। प्रमुख सचिव ने नगर परिषद धामनोद में भ्रमण के दौरान विकलांग मोहनलाल को व्यवसाय हेतु आर्थिक कल्याण योजनान्तर्गत लाभ दिलाने के निर्देश भी दिये। उन्होने दोनांे जगहों पर नगर उदय अभियान अंतर्गत चल रहे कार्यो के संबंध में आमजनता एवं अधिकारियों से पड़ताल कर आवष्यक निर्देश दिये। प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव को भोई मोहल्ले के निवासियों के द्वारा पानी की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया। उन्होने बताया कि पाईप लाईन का पानी आता नहीं हैं जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त नाले की सफाई नहीं किये जाने के संबंध में भी रहवासियों द्वारा षिकायत की गई। चार वर्ष पूर्व पिता रमेशचंद्र के गुजर जाने एवं अब तक माता श्रीमती भोलीबाई को पेंषन नहीं मिलने की शिकायत एक महिला के द्वारा की गई। इसी प्रकार आठ वर्ष पूर्व उदलसिंह के स्वर्गवास के बाद भी श्रीमती भटीयाबाई को भी कोई पेंषन नहीं मिलने की षिकायत उनके पुत्र के द्वारा की गई। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने तत्काल प्रकरणों के निराकरण किये जाने संबंधी निर्देश देते हुए प्रमुख सचिव को आष्वस्त किया कि प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जायेगा। प्रमुख सचिव ने कहा कि मृत्यु के उपरांत भी यदि किसी को लाभ नहीं मिल रहा हैं और भविष्य में ऐसा न हो इसके लिये आवष्यक हैं कि मृत्यु के कारणों का स्पष्ट उल्लेख किया जाये ताकि कारणों के आधार पर मृतक के परिवारों को जिस किसी योजना में भी लाभ मिल सकता हैं लाभ दिलाया जा सके।

प्रमुख सचिव ने रहवासियों से जानना चाहा कि कितने लोग किराये के मकान में रहते है। पता चला कि दस से पन्द्रह लोग भोई मोहल्ले में किराये के मकानों में रह रहे है। उन्होने समस्त आवासविहिन लोगों की सूची बनाकर उनके आॅनलाईन फार्म भरे जाने में सहयोग करने के निर्देश भी दिये। हाथ ठेला चलाने वाले एवं अन्य व्यवसायों में संलग्न ऐसे गरीब व्यक्ति जो कि बीपीएल अथवा भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल अंतर्गत प्राप्त होने वाले लाभों से वंचित रह रहे है। उनके लिये माकुल इंतजाम किये जाने हेतु आवष्यक प्रावधान संबंधी पत्राचार उच्च स्तर पर करने के निर्देश भी दिये गये।

एक महिने में हितग्राही स्वयं ही शौचालय निर्मित कर लें
नगर परिषद धामनोद में लगभग पाॅच सौ परिवारांे में अब भी शौचालय नहीं है।लोगों के द्वारा अवगत कराया गया कि वे स्वयं अपने लिये शौचालय का निर्माण करना चाहते है और उन्हें इसकी अनुमति दी जाकर उनके खाते में शौचालय निर्माण संबंधी राशि जमा की जाये। सभी शौचालय विहिन परिवारों को शौचालय निर्माण के लिये अनुमति प्रदान करते हुए कहा गया कि एक महिने की समयावधि में वे अपने शौचालय निर्माण कर लेवें शौचालय निर्माण के उपरांत उनके खातों में राषि जमा करा दी जायेगी।

मोहनलाल को स्वरोजगार के लिये मदद मिलेगी
नगर परिषद धामनोद में नगर उदय अभियान के अंतर्गत द्वितीय चरण की वार्डसभा में सम्मिलित होते हुए विकलांग व्यक्ति मोहनलाल कचरूजी की पीड़ा को सुनते हुए प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर को आर्थिक कल्याण योजनान्तर्गत लाभान्वित करते हुए स्वरोजगार हेतु लाभ देने के निर्देष दिये। मोहनलाल को दुकान खोलने के लिये उक्त सहायता प्रदान की जायेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds