आलोट क्षेत्र में दो सौ दस करोड़ रूपये से 128 किलोमीटर की सड़के निर्मित होगी,स्वीकृति आदेश जारी
रतलाम 20 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचंद्र गेहलोत की अनुशंसा पर सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने आलोट क्षेत्र में 128.3 किलोमीटर की चार सड़कों के लिये दो सौ दस करोड़ 78 लाख रूपये की स्वीकृति के आदेश जारी किये है।
उपरोक्त राशि से रतलाम एवं उज्जैन को जोड़ने वाली 40.80 किलोमीटर की आलोट, काटन, तालोद, झुटावत, पगवाली और ईसानखेड़ी की सड़क 65 करोड़ 28 लाख रूपये से निर्मित होगी।इसी प्रकार नागदा, बेरछा, रजला, टुटीयाखेड़ी, मण्डावल, पंथ पिपलौदा, ताल, करवाखेड़ी, मोधापुर, असावती की 35.70 किलोमीटर की सड़क रूपये 57 करोड़ 12 लाख रूपये से निर्मित होगी। 27.50 किलोमीटर की राजाखेरी-सरसी नामली रोड़ रूपये 49 करोड़ 50 लाख रूपये से बनेगी और बड़ायला चैरासी से सादाखेड़ा, गुणावद, धौंसवास की 24.50 किलोमीटर की सड़क 38 करोड़ 88 लाख रूपये से बनेगी।
सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सड़कों के निर्माण के लिये दो साल की समयसीमा तय की गई है। निर्धारित समय सीमा में सड़कांे का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है।