January 23, 2025

आलीराजपुर में दो गुटों में झड़प के बाद इलाके में कर्फ्यू

delhi-police

आलीराजपुर,27 जून (इ खबरटुडे)। जिले के आजाद नगर (भाबरा) में सोमवार सुबह दो गुटों में झड़प के बाद कलेक्टर ने धारा-144 लगाने के आदेश दिए हैं। इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों पर देर रात कुछ लोगों ने पथराव किया था, जिसके बाद प्रशासन को यह आदेश देना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने इलाके में कर्फ्यू का एनाउंसमेंट किया और सभी को अपने-अपने घरों में रहने के निर्देश दिए। मंगलवार को सुबह से पूरा नगर बंद है। यहां सभी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।

गौरतलब है कि कुछ लोगों ने एक घर में पथराव किया था, जिसके बाद स्थिति बगड़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। लेकिन देर रात वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी पथराव हुआ। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी कार्तिकेयन ने तुरंत ही जिला मुख्यालय और जोबट से अतिरिक्त पुलिस बल आजाद नगर भेजा।

You may have missed