आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को केरल में तिरंगा फहराने से रोक नहीं पाया प्रशासन
पलक्कड़,15 अगस्त(इ खबरटुडे)। केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी विरोध देखने को मिला। स्वतंत्रता दिवस के दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को केरल के एक स्कूल में प्रशासन ने तिरंगा फहराने से रोक दिया। हालांकि बाद में उन्हीं के हाथों तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस के समारोह की शुरुआत स्कूल प्रशासन ने की।
मामला केरल के पलक्कड़ में एक स्कूल का है, जहां जिला प्रशासन ने उन्हें तिरंगा फहराने से रोक दिया। कलेक्टर ने स्कूल को एक मेमो जारी कर कहा कि कोई नेता सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल में भारतीय ध्वज नहीं फहरा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल में कोई शिक्षक या निर्वाचित प्रतिनिधि ही तिरंगा फहरा सकता है।
लेकिन भाजपा ने कलेक्टर के इस आदेश को गैर-जरूरी बताया और आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि भागवत झंडा फहराएंगे। भाजपा और आरएसएस का कहना है कि झंडा कोड के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी स्कूल में ध्वजारोहण कर सकता है। बता दें कि यह स्कूल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्थक चलाते हैं।